scriptMonsoon Update : जबलपुर, उज्जैन, भोपाल सहित 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, घरों में रहें | Monsoon Update: Heavy rain warning in 24 districts including Jabalpur, Ujjain, Bhopal | Patrika News
भोपाल

Monsoon Update : जबलपुर, उज्जैन, भोपाल सहित 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, घरों में रहें

Mp Monsoon Update: आज छिंदवाड़ा, जबलपुर के भेड़ाघाट, मंडला, डिंडोरी, बड़वानी, धार, खरगोन, अलीराजपुर, सतना, मैहर, उज्जैन, भोपाल, रतलाम, शहडोल, रीवा और अनूपपुर में बारिश की संभावना है।

भोपालJul 04, 2024 / 08:11 am

Ashtha Awasthi

monsoon update 2024

monsoon update 2024

Mp Monsoon Update: इन दिनों राजधानी में नमी के कारण बादल बन रहे हैं और शहर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश, बौछारों का सिलसिला चल रहा है। बुधवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह का रहा। दोपहर में धूप-छां व की स्थिति बनती रही। शाम को काले घने बादल छाए और शहर के कुछ हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई। आधा घंटे तक चले बारिश के इस क्रम में अरेरा हिल्स में 15.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं बैरागढ़ में सात मिमी बारिश हुई।

शाम 6 बजे विजिबिलिटी 1 हजार मीटर

राजधानी में शाम को मौसम का मिजाज अचानक बदला। 5 बजे के आसपासघने बादल छा गए। इसके बाद शहर के एमपी नगर, नर्मदापुरम रोड, कोलार, अरेरा कॉलोनी सहित अनेक स्थानों पर तेजे बारिश हुई। तकरीबन आधा घंटे तक बारिश का क्रम चलता रहा। इस दौरान अरेरा हिल्स मौसम केंद्र में 15.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि बैरागढ़ में 7 मिमी बारिश थी। बारिश इतनी तेज थी कि शाम 6 बजे विजिबिलिटी 1 हजार मीटर रह गई थी, वहीं बादल भी 240 मीटर की ऊंचाई पर बने थे।
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: 5 जुलाई को लाड़ली बहनों को 1250 रूपए मिलेंगे या 1500 रुपए, जानिए यहां

भारी बारिश का हाईअलर्ट

आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है। छतरपुर, पन्ना, उमरिया, आगर-मालवा, सागर, दमोह, हरदा, देवास, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर के भेड़ाघाट, मंडला, डिंडोरी, बड़वानी, धार, खरगोन, अलीराजपुर, सतना, मैहर, उज्जैन, भोपाल, रतलाम, शहडोल, रीवा और अनूपपुर में बारिश की संभावना है।

Hindi News/ Bhopal / Monsoon Update : जबलपुर, उज्जैन, भोपाल सहित 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, घरों में रहें

ट्रेंडिंग वीडियो