बंगाल की खाड़ी ( Bay of Bengal ) में सिस्टम हुआ मजबूत
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है। मानसून ट्रफ फिरोजपुर, पटियाला, बागपत, मैनपुरी, सीधी से होकर झारखंड तक है। इसकी वजह से 14 अगस्त को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी तो कुछ में बेहद भारी बारिश की संभावना है।
एक हजार मिमी के पार पहुंचा आंकड़ा
मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद बादलों की आमद शुरू हुई। इसके बाद रिमझिम का दौर शुरू हुआ, जो देर शाम तक जारी रहा। राजधानी में बारिश का आंकड़ा 1000 मिमी को पार कर 1005.1 मिमी तक पहुंचा। ये सामान्य से 314.3 मिमी अधिक है।
MOST READ : जनवरी के बाद कभी भी हो सकते हैं निकाय चुनाव, अध्यादेश के मसौदे को मिली विधि विभाग की हरी झंडी
123 जगहों में नाला-नाली जाम, 34 पेड़ धराशायी, 14 घरों में घुसा पानी
बारिश के कारण नाला-नाली जाम होने की 123 शिकायतें आईं। सबसे ज्यादा शिकायतें सैफिया कॉलेज रोड, कोलार, ईदगाह हिल्स, अरेरा कॉलोनी, अशोका गार्डन, महामाई का बाग की थीं। 14 घरों एवं बेसमेंट में जलभराव भी हुआ। लगातार बारिश से पेड़ व उनकी टहनियां गिरने की 34 शिकायतें दर्ज हुई।
MOST READ : मोहल्ले के लड़के से थी दोस्ती, अकेली लड़की से मिलने पहुंचा युवक, देखकर दंग रह गई मां
सबसे अधिक शिकायतें रचना नगर, साकेतनगर, कोलार, अवधपुरी, भेल, सोनागिरी, हर्षवद्र्धन नगर व रातीबड़ से आईं। इसकी वजह से बिजली सप्लाई भी बाधित रही। जानकारी के मुताबिक एमपी नगर, कोलार, भदभदा, टीला जमालपुरा, छोला, बैरागढ़, होशंगाबाद रोड के रहवासी क्षेत्रों में पेड़ व टहनियां गिरने से 200 से अधिक फाल्ट दर्ज किए गए।
फिर छलका बड़ा तालाब, शाम पांच बजे खोले भदभदा के दो गेट
दो दिन के अंतराल के बाद बड़ा तालाब एक बार फिर छलका है। राजधानी एवं आसापास के क्षेत्रों में हो रही बारिश से बड़ा तालाब तय जल स्तर 1666.80 फीट से अधिक हो गया। मंगलवार शाम पांच बजे भदभदा डैम के दो गेट खोले गए। शाम सवा सात बजे के बाद जैसे ही तालाब का जल-स्तर कम हुआ तो एक गेट बंद किया।
MOST READ : युवक ने महिलाओं के अश्लील मैसेज किया वायरल, पुलिस से कहा- मुझे कानून मत सिखाओ
दूसरे गेट से रात 11 बजे तक पानी निकाला। इस तरह बड़े तालाब से 90 एमसीएफटी (मिलियन कयूबिक) यानी 2.54 अरब लीटर पानी छोड़ा गया। गेट खोलने के शुरुआती दो घंटे प्रतिघंटा 10 एमसीएफटी पानी छोड़ा गया। ये पानी कलियासोत डैम में स्टोर किया गया। चार दिन में कलियासोत डैम का जल स्तर 797 मीटर पहुंच गया है। इसका फुल टैंक लेवल (एफटीएल) 505.67 मीटर है।
इधर, केरवा भी हुआ फुल: कोलार क्षेत्र में जलापूर्ति वाले केरवा डैम का जल स्तर फुल टैंक लेवल 509.93 मीटर के करीब पहुंच गया है। मंगलवार को ये 509.66 मीटर तक पहुंचा। अब 0.27 मीटर पानी की और जरूरत है। इसके बाद इससे जुड़े नहर में पानी छोड़ा जाएगा। इसके अलावा कोलार डैम को भरने में दस मीटर पानी की और जरूरत है। इसका एफटीएल 462.20 मीटर है। मंगलवार शाम को कोलार डैम का जलस्तर 452.81 मीटर पर पहुंचा था।
MOST READ : Raksha bandhan song mp3 : राखी पर ये 10 गाने जो आज भी हैं सदाबहार, देखें गानों की पूरी लिस्ट
एक नजर
5.00 बजे शाम को खोले गए डैम के दो गेट
7.25 बजे जल स्तर कम हुआ तो बंद किया 1 गेट
1666.80
फीट तक लाया
गया तालाब का जल स्तर
2.54 अरब
लीटर पानी शुरुआती तीन घंटे में निकाला गया