scriptपेरेंट्स बोले- शिक्षक की गंदी हरकत से बच्चे के मुंह में हुआ छाला, हिरासत में आरोपी टीचर | Molestation case File against cm rise school teacher in bhopal | Patrika News
भोपाल

पेरेंट्स बोले- शिक्षक की गंदी हरकत से बच्चे के मुंह में हुआ छाला, हिरासत में आरोपी टीचर

CM Rise School Teacher : गुरूवार को मेरा बेटा रोता हुआ घर आया। उसने अपने साथ हुई गंदी हरकत की बात बताई। टीचर की करतूत के कारण मेरे बच्चे के मुंह में छाले हो गए है।

भोपालDec 13, 2024 / 11:14 am

Avantika Pandey

Molestation case CM Rise School Teacher in bhopal
CM Rise School Teacher : छात्राओं के शर्ट उठाने, उनके साथ अश्लील हरकत करने का बड़ा मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। इस मामले में अभिभावकों की शिकायत(Molestation case) पर पुलिस ने स्कूल के शिक्षक को हिरासत में लिया है। पेरेंट्स का आरोप है कि शिक्षक बच्चों के साथ गंदी हरकत करता है। वहीं शिक्षक का कहना है कि, स्कूल की महिला टीचर ने सभी को मेरे खिलाफ बहकाया है।
ये भी पढें – बेटी की चाकू से काटी अंगुलियां, गिरफ्तारी के बाद पिता की मौत

बच्चों के अभिभावक पहुंचे थाने

शहर में गुरूवार को सीएम राइज स्कूल(CM Rise School Teacher) में पढ़ने वाले तीन बच्चों के अभिभावक जहांगीराबाद थाने पहुंचे। उन्होंने स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक आशुतोष पांडेय के ऊपर बच्चों के साथ अश्लील हरकत(Molestation case) करने का आरोप लगाया है। स्कूल में 6वीं कक्षा के छात्र के पेरेंट्स का कहना है कि, गुरूवार को मेरा बेटा रोता हुआ घर आया। उसने अपने साथ हुई गंदी हरकत की बात बताई। टीचर के करतूत के कारण मेरे बच्चे के मुंह में छाले हो गए है। अभिभावकों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी टीचर को स्कूल से गिरफ्तार कर लिया । इस दौरान बच्चों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया और शिक्षक को चप्पलों से मारने का भी प्रयास किया।
ये भी पढें – एमपी में 5000 मकान-दुकान हटाने का फरमान जारी

आरोपी शिक्षक की सफाई

वहीं इस पूरे मामले में आरोपी शिक्षक आशुतोष पांडेय ने अपनी सफाई पेश की है। उसका कहना है कि, स्कूल की ही महिला टीचर ने सभी अभिभावकों को मेरे खिलाफ भड़काया है। कुछ समय पहले महिला शिक्षिका के साथ मेरा विवाद हुआ था। इसी का बदला मुझसे लिया जा रहा है। बता दें कि आरोपी शिक्षक पिछले 20 सालों से इसी स्कूल में बच्चों को पढ़ा रहा है। एक साल बाद शिक्षक रिटायर होने वाला है।
ये भी पढें – खुशखबरी! यात्रियों को मिलेगी भीड़ से राहत, रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाए कोच, देखें अपडेट

फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है। जोन 1 डीसीपी प्रियंका शुक्ला ने कहा कि, ‘जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ने पर हम बाल कल्याण समिति से काउंसिलिंग भी करवाएंगे।’

Hindi News / Bhopal / पेरेंट्स बोले- शिक्षक की गंदी हरकत से बच्चे के मुंह में हुआ छाला, हिरासत में आरोपी टीचर

ट्रेंडिंग वीडियो