मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। राजपूत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीजेपी में आने के सिलसिले का जिक्र करते हुए जीतू पटवारी के भी बीजेपी में आने की बात कही। गोविंद सिंह ने कहा कि ऐसा ही चलता रहा तो सात तारीख तक जीतू पटवारी भी बीजेपी में आ जाएंगे।
यह भी पढ़ें— Lok Sabha Election 2024 : ‘बम धमाके’ की इनसाइड स्टोरी- पुराने मामलों का दबाव था लेकिन बगावत से डर रहे थे कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत कार्यकर्ताओं से बोले— जिस तरह बीजेपी में कांग्रेस नेताओं का आना लगा हुआ है, हो सकता है कि सात मई तक जीतू पटवारी भी बीजेपी में आ जाएं।
मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री के इस बयान पर राजनैतिक हल्कों में चर्चा शुरु हो गई है। गोविंद सिंह राजपूत के बयान के राजनैतिक निहितार्थ हैं। खासतौर पर तब जबकि मध्यप्रदेश में बीजेपी का ज्वाइनिंग अभियान लगातार चल रहा है।
मंगलवार को ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री और विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल हुए हैं। रावत को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ ही बीजेपी की न्यू जॉइनिंग टोली के संयोजक पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की इसमें अहम भूमिका रही। मुरैना की महापौर शारदा सोलंकी भी बीजेपी में आ गई हैं।