भोपाल

मेट्रो टे्रन प्रोजेक्ट…एमडी ने किया रिव्यू…अब रात में भी काम जारी रहेगा काम, दो शिफ्ट में दोगुना काम करने के निर्देश

भोपाल.मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के बचे हुए काम को तेजी से पूरा करने के लिए एमडी एस कृष्ण चैतन्य ने अब सख्त रूख अपना लिया है। मेट्रो का काम दोगुनी गति से करने अब दो शिफ्ट यानि दिन के साथ रात में भी काम जारी रखने का कहा है। यानि अब आपको मेट्रो कॉरीडोर में दिन […]

भोपालJan 14, 2025 / 08:37 pm

देवेंद्र शर्मा

Bhopal metro

भोपाल.
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के बचे हुए काम को तेजी से पूरा करने के लिए एमडी एस कृष्ण चैतन्य ने अब सख्त रूख अपना लिया है। मेट्रो का काम दोगुनी गति से करने अब दो शिफ्ट यानि दिन के साथ रात में भी काम जारी रखने का कहा है। यानि अब आपको मेट्रो कॉरीडोर में दिन के साथ ही रात के समय भी काम होता मिलेगा। एम्स से सुभाष स्टेशन व सुभाष डिपो के बचे हुए काम की धीमी गति पर से वे बेहद नाराज है। सोमवार को एमडी ने स्थल निरीक्षण के साथ ही रिव्यू बैठक ली।
निरीक्षण की स्थिति

Hindi News / Bhopal / मेट्रो टे्रन प्रोजेक्ट…एमडी ने किया रिव्यू…अब रात में भी काम जारी रहेगा काम, दो शिफ्ट में दोगुना काम करने के निर्देश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.