scriptमेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट…टिंबर मार्केट, इरानी डेरा पहुंची प्रशासन की टीम, लोग बोले, मुआवजा कम मिला…अभी नहीं हटेंगे | Patrika News
भोपाल

मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट…टिंबर मार्केट, इरानी डेरा पहुंची प्रशासन की टीम, लोग बोले, मुआवजा कम मिला…अभी नहीं हटेंगे

भोपाल.मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के जिंसी से आगे पुलबोगदा-करोद तक बाधक निर्माणों को हटाने प्रशासन की टीम ने बुधवार को टिंबर मार्केट व इरानी डेरे में पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। इन्हें विस्थापित होने के लिए तय मुआवजे व विस्थापन की जानकारी दी। लोगों ने प्रशासनिक अफसरों का कहा, मुआवजा कम है। हम यहां […]

भोपालAug 01, 2024 / 11:19 am

देवेंद्र शर्मा

भोपाल.
मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट के जिंसी से आगे पुलबोगदा-करोद तक बाधक निर्माणों को हटाने प्रशासन की टीम ने बुधवार को टिंबर मार्केट व इरानी डेरे में पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। इन्हें विस्थापित होने के लिए तय मुआवजे व विस्थापन की जानकारी दी। लोगों ने प्रशासनिक अफसरों का कहा, मुआवजा कम है। हम यहां से हटेंगे तो हमारे धंधे के नुकसान की भरपाई कौन करेगा। पुराने शहर के एसडीएम एलके खरे के साथ प्रशासनिक अफसर यहां पहुंचे थे। गौरतलब है कि सुभाष ब्रिज से आगे पुलबोगदा पर जंक् शन बनाने और एशबागर से अंडरग्राउंड लाइन करने में कई बाधक निर्माण है। अधिकांश सरकारी जमीन पर काबिज है, लेकिन बिना बेहतर मुआवजे व विस्थापन के हटने तैयार नहीं है। प्रशासन ने एडीएम के नेतृत्व में इसके लिए टीम गठित की है जो लोगों की बात सुनकर उन्हें हटने के लिए मना रही है। इसके तहत ही टीम निरीक्षण के लिए पहुंची थी।
इधर…मंत्री सारंग ने मेट्रो को लेकर किया निरीक्षण, करोद चौराहे पर बनेगा ग्रेड सेपरेटर

  • सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने बुधवार को नरेला विधानसभा अंतर्गत करोंद चौराहे पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन का स्थल निरीक्षण किया। मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत करोद चौराहे पर ग्रेड सेपरेटर प्रस्तावित है। सारंग ने इसके एलाइनमेन को देखा। करोंद चौराहे पर ट्रैफिक जाम से राहत के लिए करीब दो किमी लंबा फ्लाईओवर बनेगा। मेट्रो लाइन इसपर से निकलेगी। चौराहे में ग्रेड सेपरेटर तथा मेट्रो के कोई पिलर नहीं होंगे। चौराहे के विकास के साथ तीन सब-वे का निर्माण भी होगा, जिसमें पैदल यात्रियों को चौराहा पार करने में आसानी होगी।
    मंत्री सारंग ने कहा, भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट प्रथम फेज में 30 किमी रूट प्रस्तावित है। ऑरेंज लाइन करोंद से एम्स तक लगभग 16 किमी है। इसमें 2 भूमिगत स्टेशन (भोपाल जंक्शन एवं नादरा बस स्टैन्ड) व 14 एलीवेटेड स्टेशन होंगे। अब करोंद से मेट्रो की लाइन लगने का काम शुरु हुआ है। इसके साथ ही एनएचएआई अयोध्या एयरपोर्ट से रत्नागिरी तक बायपास को छह लेन कर रहा है। इन निर्माणों के अगले चार साल में पूरे होने की बात कही। कंस्ट्रक्शन के दौरान यात्रियों को आवागमन में सुविधा हो इसके लिए मेट्रो परियोजना, एनएचएआई, पीडब्लूडी, नगर निगम, यातायात व जिला प्रशासन की कॉर्डिनेशन टीम गठित कर सभी विभागों में समन्वय स्थापित किया जाएगा।

Hindi News/ Bhopal / मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट…टिंबर मार्केट, इरानी डेरा पहुंची प्रशासन की टीम, लोग बोले, मुआवजा कम मिला…अभी नहीं हटेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो