नए रूट में होशंगाबाद रोड पर 11 मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इनमें आरआरएल, बीयू, बाग सेवनियां, आशिमा मॉल, श्रीराम कॉलोनी , कैपिटल मॉल, स्कोप कॉलेज, बायपास पर रीजनल वन और रीजनल दो और मंडीदीप शामिल हैं। इन स्टेशनों से आधा किमी तक के क्षेत्रों में एफएआर मिलेगा।
इन क्षेत्रों के रहवासियों को सीधा लाभ
भौंरी, एयरपोर्ट, एयरपोर्ट तिराहा, मनुआभान टेकरी, लालघाटी, कलेक्ट्रेट, कफ्र्यू वाली माता मंदिर, भोपाल टॉकीज, बोगदा पुल, बोर्ड ऑफि स, हबीबगंज नाका, बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी, सी-21 मॉल, मिसरोद से आगे मंडीदीप तक।
एयरपोर्ट से मंडीदीप की मेट्रो लाइन पूरे शहर को एक साथ फायदा देगी। मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को अलग-अलग लाइन की बजाय संपूर्णता में लिया जाना चाहिए।
रोहित गुप्ता, मेट्रो ट्रेन की डीपीआर बनाने वाले कंसल्टेंट
मेट्रो हमारी प्राथमिकता है। हम भोपाल के साथ इंदौर में मेट्रो का काम तेज करेंगे, ताकि लोगों को जल्दी लाभ मिले। इस संबंध में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
जयवद्र्धनसिंह, मंत्री आवास एवं विकास विभाग