scriptइस बार मानसून की बारिश ‘प्री मानसून’ जैसी, मानसूनी हवाओं से हो सकती है तेज बारिश | Meteorological Department issued Orange and Yellow alerts | Patrika News
भोपाल

इस बार मानसून की बारिश ‘प्री मानसून’ जैसी, मानसूनी हवाओं से हो सकती है तेज बारिश

मानसूनी हवाओं के आने पर दिन से लेकर रात और सुबह तक किसी भी समय बारिश हो सकती है….

भोपालJun 18, 2021 / 03:13 pm

Astha Awasthi

भोपाल। शहर में इस वर्ष मानसून का आगमन तय तारीख से एक सप्ताह पहले ही हो गया है। मौसम विभाग के रिकॉर्ड में लगभग 150 मिमी मानसूनी बारिश (weather forecast) भी हो चुकी है, लेकिन इस बारिश का पैटर्न बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल अब तक जून में जितनी बारिश हुई वह सभी शाम के बाद ही हुई है, जबकि मानसूनी हवाओं के आने पर दिन से लेकर रात और सुबह तक किसी भी समय बारिश हो सकती है।

शहर में गुरुवार को भी दिनभर तेज धूप रही, लेकिन शाम को अलग-अलग इलाकों में तेज बौछारें पड़ीं। वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून का यह बदलता स्वरूप ग्लोबल वार्मिंग और अन्य कारणों के चलते बन रहा है और बार-बार अचानक तेज बारिश तो फिर लगातार अंतराल की एक्सट्रीम वेदर कंडीशन बन रही हैं।

MUST READ: शुरु हो गई है प्री मानसून बारिश, आने वालों कुछ घंटों में हो सकती है तेज बारिश

photo6224188192601517324.jpg

मौसम विभाग के पूर्वानुमान जारी

मौसम विभाग का कहना है कि झारखंड में कम दबाव का सिस्टम बना हुआ है इस वजह से पूर्वी मध्य प्रदेश में ज्यादा बारिश की संभावना है। इसके चलते रीवा, शहडोल संभाग के जिलों में तेज वर्षा हो सकती है इसके अलावा सिस्टम के असर के कारण भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, इंदौर, उज्जैन संभाग के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की भी संभावना भी है।

इन 11 जिलों के लिए है ऑरेंज अलर्ट


विभाग ने 18 जून के लिए रीवा और शहडोल संभाग के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां अत्यधिक भारी बारिश, बिजली चमकने/गिरने के साथ ही 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

इन स्थानों के लिए यलो अलर्ट जारी

वहीं दूसरी ओर विभाग ने इंदौर, ग्वालियर, चंबल, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, पन्ना, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, भोपाल, राजगढ़, हरदा, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, नीमच और मंदसौर के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। यहां गरज के साथ बिजली चमकने/गिरने और 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x81xh3l

Hindi News / Bhopal / इस बार मानसून की बारिश ‘प्री मानसून’ जैसी, मानसूनी हवाओं से हो सकती है तेज बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो