मंत्रालय (वल्लभ भवन) में आग लगते ही हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि चौथी मंजिल पर एक एसी को सुधारा जा रहा था तभी उसमें ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। आग से धुआं फैला जिससे घबराए कर्मचारी केबिन से बाहर भागे। कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।
massive blast caused a fire in the ministry after the CM Mohan yadav cabinet meeting वल्लभ भवन में आयोजित कैबिनेट बैठक में सीएम मोहन यादव ने अहम निर्णय लिए और इसमें प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री भी शामिल हुए थे।
भोपाल•Jun 11, 2024 / 08:24 pm•
deepak deewan
massive blast caused a fire in the ministry after the CM Mohan yadav cabinet meeting
Hindi News / Bhopal / एमपी में बड़ी घटना, सीएम की केबिनेट मीटिंग के बाद मंत्रालय में जोरदार ब्लास्ट, लगी आग