ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक 38 साल की महिला ने बर्खास्त सिपाही रिंकू टांडा के खिलाफ रेप करने और मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उसने कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लगे लॉकडाउन में अपने घर में किराने की दुकान खोली थी। आरोपी रिंकू टांडा भी उसकी दुकान पर आता था इसलिए उनके बीच पहचान हो गई थी। पीड़िता के मुताबिक अगस्त 2021 में एक दिन जब वो दुकान पर अकेली थी तो आरोपी रिंकू आया और उसे अकेला पाकर उसके साथ रेप किया। उसने आरोपी की हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने उसे पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने आगे बताया कि इसके बाद आरोपी रिंकू टांडा जो कि खुद को पुलिसकर्मी बताता था ने उसके साथ कई बार डरा धमकाकर रेप किया और जब भी विरोध करती तो उसके साथ मारपीट करता था। बीते दिनों भी जब उसने आरोपी की विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद उसने हिम्मत जुटाकर पूरी आपबीती पति को बताई और फिर पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पहुंची।
पापा ! मैं किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रही कहकर 20 साल की युवती ने की खुदकुशी
शराब तस्करी के मामले में हुआ था बर्खास्त
बताया गया कि आरोपी रिंकू टांडा बर्खास्त सिपाही है। कोरोनाकाल में वह कार में शराब भरकर गोविंदपुरा इलाके से गुजर रहा था जहां चैकिंग के दौरान पुलिस ने जब उसकी कार रोकी थी तो वो फरार हो गया था और पुलिस ने उसकी कार से शराब को जब्त किया था। तब रिंकू टांडा सूखीसेवनिया थाने में पदस्थ था और इस घटना के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया था। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है। फिलहाल आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।