scriptकई प्रमुख रास्ते बंद, डायवर्टेड ट्रैफिक से निकल सकेंगे वाहन | many major roads closed in Bhopal | Patrika News
भोपाल

कई प्रमुख रास्ते बंद, डायवर्टेड ट्रैफिक से निकल सकेंगे वाहन

डीसीपी और एडीसीपी भी रखेंगे नजर
 

भोपालSep 09, 2022 / 08:31 am

deepak deewan

bhopal_road.png

डीसीपी और एडीसीपी भी रखेंगे नजर

भोपाल. देशभर की तरह राजधानी भोपाल में भी अनंत चतुर्दशी यानी 9 सितंबर को शहर के अलग-अलग स्थानों पर गणेश प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। इसके लिए नए एवं पुराने शहर के अनेक रास्तों को बंद कर डायवर्जन बनाया गया है। सबसे ज्यादा करीब 4 हजार विसर्जन प्रेमपुरा घाट खटलापुरा घाट और कमलापति घाट पर होंगे। तीनों ही घाटों पर तालाब के पानी तक जाने की इजाजत किसी श्रद्धालु को नहीं होगी। यदि कोई गया तो उस पर पुलिस कार्रवाई करेगी। तीनों घाटों पर 100 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा 375 जवानों की घाटों पर ही तैनाती की गई है।

ऐसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
– शुक्रवार सुबह से भारी वाहन खजूरी सडक मुबारकपुर लाम्बाखेडा चौराहा इस्लाम नगर चौपडा कला चौराहा पटेल नगर 11 मील रातीबढ लालघाटी नरसिंहगढ तिराहा एयरपोर्ट चौराहा करौंद चौराहा भानपुर चौराहा रत्नागिरी से आगे शहर में प्रतिबंधित रहेगें।
– भोपाल टॉकिज से नादरा बस स्टेण्ड की ओर सपना लॉज तिराहा से नादरा बस स्टेण्ड की ओर अल्पना तिराहे से नादरा बस स्टेण्ड की ओर वाहन प्रतिबंधित रहेगें।
– तीन मोहरा से भोपाल टॉकीज की ओर जाने वाले वाहन इस्लामी गेट से सिंधी कालोनी चैराहा होते हुए अग्रवाल धर्मशाला समानान्तर मार्ग से जा सकेंगे।
– अल्पना टॉकीज से नादरा बस स्टेण्ड जाने वाले वाहन संगम टाकीज तिराहा रोड अथवा समानान्तर मार्ग से अग्रवाल धर्मशाला की ओर जा सकेंगे।
– चल समारोह का अगला हिस्सा मंगलवारा पहुंचने पर सेन्ट्रल लाईब्रेरी एवं छावनी रोड एवं बुधवारा से कोई भी वाहन इतवारा की ओर नहीं जा सकेंगे।

Hindi News / Bhopal / कई प्रमुख रास्ते बंद, डायवर्टेड ट्रैफिक से निकल सकेंगे वाहन

ट्रेंडिंग वीडियो