scriptजानलेवा लहर- 5 दिन की बच्ची समेत कई मौतें, नए केसों में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा | Many deaths including a 5-day-old girl | Patrika News
भोपाल

जानलेवा लहर- 5 दिन की बच्ची समेत कई मौतें, नए केसों में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा

संख्या के लिहाज से तीनों लहरों का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा

भोपालJan 22, 2022 / 12:32 pm

deepak deewan

coronavirus2.png

भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर कहर बरपा रही है. कोरोना से 5 महीने की नवजात सहित एक दिन में 5 मौतें हुई हैं. प्रदेश में 24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. इनमें भोपाल में 2107 नए मरीज मिले हैं जोेकि केस की संख्या के लिहाज से तीनों लहरों का एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. प्रदेश में सागर के विधायक शैलेंद्र जैन भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों मेें कोरोना के कुल 11274 नए पॉजिटिव केस मिले हैं- मध्यप्रदेश में एक्टिव केस बढ़कर 61388 हो चुके हैं जबकि संक्रमण दर 13% के पार जा चुकी है. यहां पिछले 24 घंटों मेें कोरोना के कुल 11274 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. प्रदेश की राजधानी भोपाल में 2107 नए केस मिले हैं जोकि तीनों लहरों का एक दिन के नए केसों का नया रिकार्ड है. इससे पहले जानलेवा दूसरी लहर में भी इतने मरीज नहीं मिले थे. दूसरी लहर में 28 अप्रैल 2021 को शहर में सबसे अधिक 1853 नए केस मिले थे.

यह भी पढ़ें : बोर्ड ने दी बड़ी सुविधा, 10 वीं और 12 वीं की प्री बोर्ड परीक्षार्थियों को मिली रियायत

coronavirus.png

20 वर्षीय युवती की भी मौत हुई जोकि जहर खाने के बाद भर्ती हुई थी और टेस्ट में पॉजिटिव आई थी- इंदौर में 24 घंटों में सर्वाधिक 3169 नए संक्रमित मिले हैं. यहां संक्रमण से 3 मौतें भी हुईं. यहां 20 वर्षीय युवती की भी मौत हुई जोकि जहर खाने के बाद भर्ती हुई थी और टेस्ट में पॉजिटिव आई थी. ग्वालियर में 5 दिन की नवजात की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हुई. भोपाल में भी कोरोना के संक्रमण के कारण एक मौत हुई है.

यह भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षाओं पर बड़ी खबर, कैलेण्डर से आगे बढ़ेगी परीक्षाएं

प्रदेश के अन्य प्रमुखों शहरों में ग्वालियर में 730 संक्रमित मिले हैं जबकि जबलपुर में 740 नए केस सामने आए हैं. तीसरी लहर में जबलपुर में एक दिन में ये सबसे अधिक मामले हैं. इससे पहले अप्रैल 2021 में इतने केस सामने आ रहे थे. जिले में एक्टिव केस की संख्या 4 हजार के लगभग पहुंच चुकी है.प्रदेश में तीसरी लहर 25 दिसंबर 2021 से शुरू हुई है और अब जबर्दस्त कहर बरपा रही है.

Hindi News / Bhopal / जानलेवा लहर- 5 दिन की बच्ची समेत कई मौतें, नए केसों में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो