दीपक जोशी-महेन्द्र सोलंकी में छिड़ा ‘सोशल वॉर’
दीपक जोशी और देवास सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘जंग’ छिड़ी हुई। वीरों की शहादत से शुरु हुई ये जंग अब स्व. अनिल माधव दबे की किताब से होते हुए चोरी के पैसों से खरीदी गई फॉर्च्यूनर कार तक पहुंच चुकी है और अब न जाने आगे कहां तलक जाएगी। लेकिन दीपक जोशी ने बीजेपी सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी से चोरी के पैसे से खरीदी गई फॉर्च्यूनर कार के गायब होने की जो बात कही है वो ये सवाल उठा रही है कि आखिर मध्यप्रदेश में चोरी की पैसों से खरीदी गई फॉर्च्यूनर गाड़ी से कौन घूम रहा है ? और क्या इसके बारे में सांसद जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति को पता था।
नए संसद भवन का मध्यप्रदेश से क्या है कनेक्शन, पढ़े Special Report
सियासी सोशल ‘जंग’ की ऐसे हुई शुरुआत
चलिए अब आपको बताते हैं कि इस सोशल मीडिया ‘जंग’ की शुरुआत कैसे हुई। तारीख थी 24 मई 2023..तब दीपक जोशी ने एक मंच से स्व. अनिल माधव दवे की किताब का हवाला देते हुए देवास हाट पिपल्या के राजा की शहादत का जिक्र करते हुए भाजपा पर कटाक्ष किया। इसके बाद देवास से बीजेपी सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी ने दीपक जोशी का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा दीपक भैया आपके यह शब्द घोर आपत्तिजनक है। आपको इन शब्दों के लिये माफ़ी माँगना चाहिए और कहे गये शब्दों को वापस लेना चाहिए। जिसके जवाब दीपक जोशी ने देवास के आदरणीय सांसद जी, स्व अनिल माधव दवे जी की पुस्तक “1857 क्रांति यात्रा” के पेज क्रमांक 61 को पढ़ें, जिसमे उन्होंने स्पष्ट रूप से इस बात का वर्णन किया हैं! क्या आप भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व अनिल माधव दवे जी की बात पर आपत्ति ले रहे है? क्या देश के आजादी के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाला राजपूत वीर राघोगढ़ के अमर बलिदानी ठाकुर दौलत सिंह जी, हाटपीपलिया के राजा शकत सिंह शक्तावत जी की वीरता का वर्णन करने पे भाजपा को आपत्ति है!? क्या राजपूत समाज के वीरों की वीरता के बखान करने पर भाजपा को आपत्ति हैं? क्या चीज की माफी मांगू माननीय जी!?
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पर भाजपा नेता ने की अनर्गल टिप्पणी, मिला नोटिस,पढ़े पूरी खबर
अब शुरु हुआ वार-पलटवार
दीपक जोशी के द्वारा पलटवार किए जाने के बाद एक बार फिर महेन्द्र सोलंकी की ओर से जवाब दिया गया।
महेन्द्र सोलंकी ने लिखा– आदरणीय दीपक भैया, राजपूत वीर राघौगढ़ के योद्धा स्वर्गीय ठाकुर दौलत सिंह जी व हाटपिपालिया के राजा शकत सिंह जी शक्तावत साहब की शहादत व वीरता अविस्मरणीय होकर भारतीय जनता पार्टी प्रणाम करती है। अपमान तो आप देवास के स्वर्गीय महाराजाओं का कर रहे हैं। कांग्रेस में जाने के बाद आज आपको सभी बातें क्यों याद आ रही है ? यदि ये सारे तथ्य पहले जानते थे तो अब तक चुप क्यों थे? आप सिर्फ़ अपने निजी स्वार्थों के कारण इस प्रकार की निराधार, भ्रामक व अनर्गल बातें कर रहे हैं। यह आपके व्यक्तित्व को शोभा नहीं देती क्योंकि आपको यह नहीं भूलना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी ने आपको क्या- क्या दिया है। आदरणीय दीपक भैया आप जिस पिच पर बल्लेबाज़ी कर रहे है वहाँ आप ज़ीरो पर आउट होने वाले है।
दीपक जोशी का जवाब- माननीय सांसद जी, मैंने भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व अनिल माधव दवे जी की पुस्तक में लिखे ऐतिहासिक तथ्यों पर यह विचार रखे, तो क्या आपके अनुसार स्व दवे जी गलत है? ऐतिहासिक प्रामाणिक तथ्य के ऊपर बोलने में कैसा अपमान आदरणीय!? किस बुनियाद पे आप इन तथ्यों को निराधार, भ्रामक और अनर्गल बोल रहे है सांसद जी, कृपया साबित करें! आप भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता भी हैं, तो कृपया मेरे वाचन के तथ्य पर बात करे और एक गंभीर प्रवक्ता होने का उदाहरण पेश करे!
भजन सुनकर उछल-उछल कर नाचने लगा हिरण, देखें वीडियो
आगे बढ़ी ‘लड़ाई’
महेन्द्र सिंह सोलंकी- आदरणीय दीपक भैया , इतिहास के पन्ने और नानावटी आयोग की रिपोर्ट आपके नेता कमलनाथ को 1984 के सिख दंगों में षड्यन्त्रकारी और हत्यारा बताती है, इन तथ्यों की ओर आपका ध्यान कब जाएगा ? पुस्तकें तो नेहरू -गांधी परिवार के बारे में भी बहुत कुछ बताती हैं। आप इन कांग्रेसी हत्यारों और षड्यंत्रकारियों की पैरवी कर रहे हैं। इतिहास के पन्ने मत खोलो वरना ओर भी सच्चाईयो का सामना आपको करना पड़ेगा।
दीपक जोशी का जवाब- आदरणीय सांसद जी आप तो जज भी रहे हैं, किसी केस में फैसला उसी केस के तथ्यों पर सुनाया जाता है! आपने मेरे हाल के वाचन पर प्रश्न उठाये थे, राजपूत वीर योद्धाओं के मेरे वाचन पर प्रश्न कर अपने उन वीर सपूतों की वीरता पर प्रश्न उठाया है! क्या आप स्व अनिल माधव दवे की पुस्तक में लिखे तथ्यों को गलत मानते हैं? अगर हां तो क्यूं? आपने मेरे वाचन पर प्रश्न किये थे, आप मेरे दिए तथ्यों को गलत साबित कर सकें तो बताएं जज साहब,पुनः आपसे अपील करूंगा मीलॉर्ड एक गंभीर सांसद, भाजपा के आधिकारिक प्रवक्ता होने का परिचय दें!
बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की जान को खतरा, बढ़ाई गई सुरक्षा
सोशल मीडिया बना ‘सियासी अखाड़ा’
महेन्द्र सिंह सोलंकी- माननीय दीपक भैया, पूर्व मंत्री जी..स्वर्गीय अनिल माधव दवे जी ने किसी 1857 क्रांति यात्रा नामक पुस्तक में देवास के किसी भी महराजाओं के नाम का उल्लेख नहीं किया है । आपसे निवेदन है की आप निराधार, भ्रामक व असत्य बातें और तथ्य प्रस्तुत न करें। यही आपसे निवेदन है।
दीपक जोशी- अरे माननीय सांसद जी, जज साहब, प्रवक्ता जी! मेरी बात का आधार हैं भाजपा के ही वरिष्ठ नेता स्व अनिल माधव दवे जी की पुस्तक 1857 क्रांति यात्रा! आपको यह असत्य लग रहे तो इसका उत्तर दे जज साहब! मेरे वाचन में कही बात किस प्रकार से आपके लिए निराधार, असत्य है? आप जवाब देने के बजाए प्रश्न ही पूछ रहे है, चलिए यह बताइए मैंने भाजपा में रहते नगर परिषद के घोटाले को उजागर किया था जो लोकायुक्त में लंबित है, आपके पार्टी के नेता प्रकरण में नामजद चोरों के साथ मुख्यमंत्री जी से मिल रहे है, आप कियु मौन हैं जज साहब? 15,00,00,000 (15 करोड़) से अधिक की राशि का गबन हुआ अभी वर्तमान में, आप इसपर तो कुछ नही बोली मिलार्ड!
टेरर फंडिंग को लेकर जबलपुर में NIA की कई इलाकों में छापेमारी
किसने खरीदी चोरी के पैसों की फॉर्च्यूनर कार ?
अबकी बार दीपक जोशी ने पहले हमला बोला उन्होंने लिखा- जज साहब आपका फैसला सुनाने की आदत नही गई, पर बिना तथ्यों को जांचे फैसला सुनकर आपने भाजपा के माननीय सांसद , प्रवक्ता होने का आपने जो उदाहरण पेश किया इस हेतु आपको साधुवाद! मिलार्ड पुस्तक की प्रति आपतक पहुंचाने की व्यवस्था करता हूं, आप ठहरे माननीय खुद शायद ही पुस्तक प्राप्त करने का कष्ट करें! वैसे कोई जागरूक नागरिक सुबह तक इसी कॉमेंट बॉक्स में शायद उस पुस्तक के अंश आपके संज्ञान हेतु प्रेषित कर ही देगा मिलार्ड। निवेदन रहेगा प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के हक के 15,00,00,000 चोरों से दिलाने में भी आप सहयोग करेंगे! वैसे आजकल चोरी के पैसे से आई फार्च्यूनर गाड़ी नहीं दिख रही, आपको दिखे तो सूचित करिएगा, उसका नंबर पूरे जिले को ज्ञात है।
महेन्द्र सिंह सोलंकी का जवाब- आदरणीय दीपक भैया, मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी ने मुझे जब जो काम दिया है उसे पूर्ण निष्ठा से करता हूं। क्योंकि मुझे इस पार्टी के कारण ही पहचान और सम्मान मिला है और सच्चाई तो यह है कि आपको भी भारतीय जनता पार्टी ने सम्मान और पहचान दिलवाई है। जहां तक प्रश्न किसी कि फॉर्च्यूनर कार का है ,मैं किसी की व्यक्तिगत संपत्ति पर निगाह नहीं रखता हूं, वह आप जानो। और जहां तक प्रश्न प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ग़बन का है ,दोषियों के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्रवाई होगी इस मामले में आपको भी ज्ञात है कि प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होकर अनुसंधान जारी है। आगे यह भी कि स्वर्गीय अनिल माधव दवे जी की पुस्तक मुझे भिजवाने के बजाय,यदि आप उसे ध्यानपूर्वक पढ़ेंगे तो मुझे लगता है कि आपके सामने स्वयं सच्चाई आ जाएगी।
देखें वीडियो- क्या जानवर भी लेते हैं नृत्य और संगीत का आनंद ?