scriptसियासी उठापटक के बीच सिंधिया खेमे का बड़ा बयान, मंत्री ने कहा- ज्योतिरादित्य की उपेक्षा से सरकार में संकट | Mahendra Singh Sisodia said - Jyotiraditya's neglect, crisis in MP | Patrika News
भोपाल

सियासी उठापटक के बीच सिंधिया खेमे का बड़ा बयान, मंत्री ने कहा- ज्योतिरादित्य की उपेक्षा से सरकार में संकट

कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद एमपी की सरकार मुश्किल में है।

भोपालMar 06, 2020 / 11:36 am

Pawan Tiwari

01_2.png
भोपाल. मध्यप्रदेश के सियासी घटनाक्रम के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे की प्रतिक्रिया सामने आई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब भी मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा होगी प्रदेश सरकार में संकट के बादल मडंराने लगेंगे। महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने प्रदेश सरकार पर एक बार फिर से हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा हो रही है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायक और कमलनाथ सरकार के श्रम मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा- सरकार पर असली संकट तब आएगा जब हमारे नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपेक्षा या अनादर होगा। उन्होंने कहा कि जिस दिन वो काला बादल छाएगा क्या किया जाएगा हम ये कह नहीं सकते हैं। हालांकि उन्होंने ये कहा कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार फिलहाल स्थिर है।
गोविंद सिंह ने किया समर्थन
वहीं, सिंधिया खेमे के दूसरे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भी महेन्द्र सिंह सिसोदिया के बयान का समर्थन किया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया खामोश?
सूत्रों का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम से दिग्विजय सिंह का कद बढ़ा है तो सिंधिया का कम हुआ है। लेकिन वहीं, ये भी कहा जा रहा है कि पार्टी सिंधिया और दिग्विजय दोंनो को राज्यसभा नहीं भेजना चाहती है। मध्यप्रदेश में विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केवल इतना कहा था कि मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है।

शिवपुरी दौरे पर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब मध्यप्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में सवाल है कि क्या मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में आपसी समन्वय नहीं है। हालांकि सिंधिया ने कहा था कि मध्यप्रदेश की सरकार स्थिर और अगले पांच साल तक चलेगी। बुधवार को सफाई देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था- बीजेपी की यह पुरानी प्रैक्टिस है लेकिन इसमें वह कामयाब नहीं होंगे, हम सब एक साथ हैं। मध्यप्रदेश में सरकार पर कोई खतरा नहीं है।

Hindi News / Bhopal / सियासी उठापटक के बीच सिंधिया खेमे का बड़ा बयान, मंत्री ने कहा- ज्योतिरादित्य की उपेक्षा से सरकार में संकट

ट्रेंडिंग वीडियो