scriptपीएम मोदी से मिला सिंधिया परिवार, क्या बेटे को राजनीति में लाने की है तैयारी? | mahaaryaman in politics, pm narendra modi meets scindia royal family | Patrika News
भोपाल

पीएम मोदी से मिला सिंधिया परिवार, क्या बेटे को राजनीति में लाने की है तैयारी?

mahaaryaman entry in politics- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री से की मुलाकात…। राजनीतिक गलियारों में है यह सुगबुगाहट…।

भोपालMar 31, 2022 / 04:56 pm

Manish Gite

scindia1.png

 

भोपाल। सिंधिया परिवार की एक तस्वीर खास बन गई है। यह तस्वीर खुद केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीटर पर शेयर की है। तस्वीर खास इसलिए भी है कि पूरा परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मौजूद था। राजनीति के जानकार इसे महाआर्यमन की राजनीति में एंट्री से जोड़कर देख रहे हैं, क्योंकि ऐसा ही प्रसंग ज्योतिरादित्य की एंट्री के वक्त भी देखने को मिला था। सोशल मीडिया पर लोग इस तस्वीर के कई तरह के मायने निकाल रहे हैं।

 

 

केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को अपने परिवार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलने पहुंचे थे। खुद सिंधिया ने अपने परिवार के साथ पीएम की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। यह तस्वीर इसलिए भी खास बन गई है जिसमें एक ही फ्रेम में ज्योतिरादित्य की मां माधवी राजे, पत्नी प्रियदर्शनी राजे और बेटे महाआर्यमन भी थे। आर्यमन तो पीए मोदी के एकदम बगल में थे। पहले कांग्रेस अब भाजपा में भी अपना खास स्थान रखने वाले सिंधिया परिवार ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीर तो शेयर की है, लेकिन कोई जानकारी नहीं दी है।

क्या आर्यमन आएंगे राजनीति में?

maha4.jpg

सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं। राज्यसभा सदस्य और फिर केंद्र में मंत्री बनने के बाद सिंधिया की पकड़ पार्टी में और मजबूत हो रही है। पीएम मोदी के एकदम बगल में खड़े सिंधिया के बेटे महाआर्यमन के लिए भी कहा जा रहा है कि अब उन्हें भी राजनीति में उतारा जा सकता है। महाआर्यमन 26 साल के हो गए हैं।

maha1.jpg

हालांकि पिछले कुछ चुनावी रैलियों में वे अपने पिता का प्रचार करते हुए भी नजर आए थे। क्योंकि इसी उम्र में महाआर्यमन के दादा दिवंगत माधव राव सिंधिया लोकसभा जीतकर सांसद बन गए थे। इस लिहाज से महाआर्यमन की राजनीति में एंट्री हो सकती है। क्योंकि मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव हैं, इसके बाद 2024 में लोकसभा का चुनाव होना है। इससे पहले सिंधिया परिवार के साथ ही जूनियर सिंधिया की पीएम मोदी से मुलाकात ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है।

 

ज्योतिरादित्य की भी इसी प्रकार हुई थी एंट्री

maha6.jpg

महाआर्यमन की राजनीति में एंट्री के कयास इसलिए भी लग रहे हैं कि जब ज्योतिरादित्य की राजनीति में एंट्री हो रही थी, उससे पहले कई बार माधव राव भी पूरे परिवार के साथ तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से मुलाकात करने जाते थे। इसी प्रकार की ताजा तस्वीर में ज्योतिरादित्य भी पूरे परिवार के साथ महाआर्यमन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे थे। लोग इन दोनों तस्वीरों को भी एक साथ जोड़कर कयास लगा रहे हैं।

महाआर्यमन ने विदेश में की पढ़ाई

maha3.jpg

सिंधिया राजपरिवार के सबसे छोटे सदस्य महाआर्यमन का जन्म 17 नवंबर 1995 में हुआ था। महाआर्यमन को म्यूजिक में गहरी रुचि है। देहरादून के दून स्कूल से पढ़ाई कर अमेरिका के येल यूनिवर्सिटी से 2019 में ग्रेजुएशन कंपलीट करके भारत लौटे हैं। महाआर्यमन कई बार अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव क्षेत्र में नजर आए थे। वे उस समय चर्चाओं में आ गए थे, जब 2018 के चुनाव में शिवपुरी में पहली बार पब्लिक रैली में शामिल हुए थे, तब ज्योतिरादित्य कांग्रेस में थे।

 

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

परिवारवाद के खिलाफ हैं मोदी

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवारवाद के खिलाफ हैं। वे कई चुनावी रैलियों में इसका जिक्र करते रहे हैं। इसके साथ ही वे कांग्रेस पर परिवारवाद के ही आरोप अक्सर लगाते रहते हैं। कुछ दिन पहले ही मोदी ने भाजपा सांसदों को संबोधित करते हुए कहा था कि वे परिवारवाद के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा था कि नेताओं के बच्चों को उन्होंने चुनाव में टिकट नहीं देने दिया। मोदी के बयान के बाद से एमपी में भी हलचल बढ़ गई थी, क्योंकि प्रदेश के कई दिग्गज नेताओं के बच्चे भी राजनीति में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। इनमें नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभात झा, माया सिंह, विवेक शेजवलकर, नरोत्तम मिश्रा समेत कई नेता हैं, जो राजनीति में आने की तैयारी कर रहे हैं।

 

Hindi News / Bhopal / पीएम मोदी से मिला सिंधिया परिवार, क्या बेटे को राजनीति में लाने की है तैयारी?

ट्रेंडिंग वीडियो