scriptपीएम मोदी को अमृत माटी कलश भेंट करेगा मध्यप्रदेश | Madhya Pradesh will present Amrit Mati Kalash to PM Modi | Patrika News
भोपाल

पीएम मोदी को अमृत माटी कलश भेंट करेगा मध्यप्रदेश

इसमें आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले महापुरुषों के जन्मभूमि की होगी माटी
मुख्यमंत्री शिवराज पीएम मोदी को रानी कमलापति की मूर्ति भी भेंट करेंगे

भोपालNov 14, 2021 / 11:27 am

दीपेश अवस्थी

पीएम मोदी को अमृत माटी कलश भेंट करेगा मध्यप्रदेश

पीएम मोदी को अमृत माटी कलश भेंट करेगा मध्यप्रदेश

भोपाल। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रदेश के शहीदों की मिट्टी भेंट भेंट की जाएगी। इसे अमृत माटी कलश नाम दिया गया है। इस कलश में प्रदेश के 75 चयनित स्थानों जहां पर आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले महापुरूषों की जन्मभूमि, बलिदान भूमि एवं उनके जीवन से जुड़े स्थानों की माटी शामिल होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री को रानी कमलापति की मूर्ति भी भेंट करेंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियों अंतिम चरण में हैं। भोपाल के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शनिवार को तैयारियों की समीक्षा भी की।
प्रभारी मंत्री सिंह ने बताया कि प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों से लाखों की संख्या में जनजातीय भाई बंधु अपनी सांस्कृतिक परंपरा और पारंपरिक वेशभूषा के साथ गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री 15 नवंबर को दोपहर 12.33 बजे राजाभोज विमानतल पहुंचेंगे। यहां से प्रधानमंत्री जी हेलीकॉप्टर द्वारा जंबूरी मैदान पहुंचेंगे। जंबूरी मैदान में जनजातीय भाई बहन पारंपरिक समूह नृत्य के माध्यम से प्रधानमंत्री अगवानी करेंगे। जिसके पश्चात प्रधानमंत्री भगवान बिरसा मुंडा एवं जनजातीय समाज के क्रांतिकारियों पर केन्द्रित प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे। साथ ही जनजातीय बहनों के सेल्फ हेल्प ग्रूप द्वारा तैयार किए गए उत्पादों के स्टॉल का अवलोकन करेंगे। प्रधानमंत्री के मंच पर आते ही कार्यक्रम स्थल में अलग अलग स्थानों पर पारंपरिक वेशभूषा में तैयार कलाकार पारंपरिक नृत्यों एवं वाद्य यंत्रों के माध्यम से उनका स्वागत करेंगे।
12 शहरों में आंगुतकों की व्यवस्था –
प्रभारी मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने जनजाति बंधुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गईं है। भोपाल शहर के आसपास 12 शहरों में गौरव दिवस में शामिल होने वाले आंगतुकों के ठहरने और भोजन, चाय की व्यवस्था है। आंगतुक कार्यक्रम की पूर्व रात्रि विश्राम करेंगे और सुबह कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। स्वयंसेवी संस्था और सामाजिक संगठन भी जनजातीय बंधुओं का स्वागत करेंगे। जगह-जगह गौरव द्वार, फ्लेक्स और जनजातीय वीरों के चित्र लगाए गए है। चौराहों को सजाया गया है। पार्टी के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी जनजातीय भाई बहनों की अगवानी करेंगे।
सीएम ने आमजन को दिया न्यौता –
बिरसा मुंडा की जयंती पर भोपाल में आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजमन को आमंत्रित किया है। साथ ही कहा है कि भगवान बिरसा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया। निश्चित ही यह आनंद का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय गौरव दिवस पर इतना विशाल कार्यक्रम, सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि जनजातीय नायकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का अवसर भी है। जनजातीय संस्कृति और परम्पराओं को और आगे बढ़ाने, संरक्षित करने के लिए यह महत्वपूर्ण प्रयास है। यह प्रदेश के जनजातीय भाइयों-बहनों, बेटे-बेटियों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक सशक्तीकरण का अभियान है।

Hindi News / Bhopal / पीएम मोदी को अमृत माटी कलश भेंट करेगा मध्यप्रदेश

ट्रेंडिंग वीडियो