भोपाल

बेटे की गुंडागर्दी से चर्चाओं में आए मंत्रीजी ने कॉलोनी के पार्क पर जमाया कब्जा, दहशत में रहवासी

Minister narendra shivaji patel news- पत्रिका की पड़तालः मंत्री ने आधे पार्क को बना लिया आंगन, यहां लगे वर्षों पुराने पेड़ भी कटवा डाले, कुर्सियां डालकर बैठे मंत्री के कार्यकर्ता, पूछने पर बोले- हम तो रहवासी हैं, राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के पुत्र की गुंडागर्दी पर शाहपुरा में दर्ज हुआ है केस…।

भोपालApr 02, 2024 / 08:58 am

Manish Gite

,,

राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने गुलमोहर जी3 के पार्क को अपना आंगन बना लिया। कहें तो बड़ी बात न होगी। करीब दो एकड़ के पार्क का आधा हिस्सा मंत्री ने कब्जा लिया है। मंत्री ने पार्क का गेट अपने घर के गेट के बिल्कुल सामने करवा लिया है। यानि चार कदम चले तो पार्क में फिर इतने की कदम से बंगले में। कॉलोनी में दहशत इतनी कि पार्क के आसपास रहने वाले इस कब्जे को लेकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

 

यह भी पढ़ेंः मंत्री पुत्र की गुंडागर्दी से भाजपा हाईकमान नाराज, मंत्रीजी को पड़ी फटकार


पत्रिका टीम अचानक यहां पहुंची तो पार्क में मंत्री द्वारा बनाए शेड के नीचे कुर्सियों-बर्थ पर आठ से दस कार्यकर्ता बैठे हुए थे। पूछने पर बताया, हम तो रहवासी हैं, इसलिए पार्क में बैठे हैं। करीब चार कार पार्क में ही रखी हुई हैं। पार्क पर पूरा कब्जा करने की स्थितियां नजर आ रही है। आधे बचे हुए भाग के तीस से चालीस साल पुराने आठ पेड़ काट दिए हैं। उनके ताजे ठूंठ अब भी नजर आ रहे हैं। कॉलोनी की समिति से जुड़े एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पेड़ काटकर यहां पार्क में नए निर्माण के लिए जगह बनाने की कोशिश की जा रही है। क्षेत्रीय पार्षद से लेकर निगम की पूरी टीम पेड़ों की कटाई से अनभिज्ञ है।

कब्जे वाली जमीन की कीमत 18 करोड़ रुपए मंत्री ने पार्क में जितनी जमीन पर शेड बनाया हुआ है और अपनी कार पार्किंग में उपयोग कर रहे हैं, बाजार मूल्य से उसकी कीमत करीब 18 करोड़ रुपए बन रही है। नई गाइडलाइन में यहां करीब चार हजार रुपए वर्गफीट की दर है। हालांकि ये ग्रीन बेल्ट की जमीन है और इसलिए ही पार्क बनाया हुआ है।

 

 

रहवासी नवीन चौबे व टीम ने यहां पार्क की जमीन पर कब्जे के मामले में पुलिस प्रशासन से प्रदर्शन की अनुमति मांगी, ताकि लोगों को इसकी जानकारी हो, लेकिन पुलिस प्रशासन ने आचार संहिता का हवाला देते हुए स्पष्टतौर पर यहां किसी तरह के प्रदर्शन की अनुमति देने से इंकार कर दिया।

 

 

गुलमोहर की 3 सेक्टर में करीब 800 मकान हैं। यहां रहवासियों ने पानी और अन्य व्यवस्थाएं करने समिति बनाई है। हालांकि जी 3 के मंत्री के आवास वाले हिस्से में किसी का दखल नहीं है। रहवासी समिति ने भी प्रशासन से पार्क को विकसित करने का अनुरोध किया था। स्थानीय रहवासियों ने बताया कि कई बार मंत्री से व्यक्तिगत अनुरोध के बाद भी कोई असर नहीं हुआ। पार्क में कुछ अराजक तत्व भी आकर बैठते हैं।

Hindi News / Bhopal / बेटे की गुंडागर्दी से चर्चाओं में आए मंत्रीजी ने कॉलोनी के पार्क पर जमाया कब्जा, दहशत में रहवासी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.