scriptहड़ताल की राह पर एमपी के डॉक्टर्स, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने का डर, ये हैं मांगें | madhya pradesh junior doctors demand strike fear of collapse of health services know there demands | Patrika News
भोपाल

हड़ताल की राह पर एमपी के डॉक्टर्स, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने का डर, ये हैं मांगें

जूनियर डॉक्टर मंथली स्टाइपेंड बढ़ाने समेत अन्य मांग कर रहे हैं। इसे लेकर आज 11 मार्च यानी आज जूडा काली पट्टी बांधकर काम करेंगे।

भोपालMar 11, 2024 / 10:11 am

Faiz

juda demand strike

हड़ताल की राह पर एमपी के डॉक्टर्स, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने का डर, ये हैं मांगें

मध्य प्रदेश में एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने का डर मंडरा रहा है। दरअसल, ऐसा इसलिए क्योंकि जूनियर डॉक्टर्स अपनी मांग को लेकर हड़ताल की राह पर हैं। दरअसल, जूनियर डॉक्टर मंथली स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर आज 11 मार्च यानी आज जूडा काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। जूनियर डॉक्टर्स का कहना है कि अगर आज भी उनकी मांगें नहीं मांगी गई तो वो रात से हड़ताल पर जाने का कड़ा फैसला ले सकते हैं।

 

इस हिसाब से अगर जूनियर डॉक्टरों से इस मांग पर सहमति नहीं बनती है तो इनके हड़ताल पर जाने से प्रदेशभर के मरीजों की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि एसोसिएशन ने फिलहाल हड़ताल पर कोई फैसला नहीं लिया है।

 

यह भी पढ़ें- यात्रीगण कृप्या ध्यान दें : कल से एमपी में शुरु हो रही है ये मेमू ट्रेन, जानें रूट और शेड्यूल

 

आपको बता दें कि पिछले एक साल से स्टाइपेंड में बढ़ोतरी नहीं की गई है। ऐसे में जूनियर डॉक्टरों ने 1 लाख रुपए मासिक स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग की है। इसके साथ ही सालाना बढ़ोतरी का रुका हुआ काम भी पूरा करने की मांग भी की गई है।

 

यह भी पढ़ें- कार और ट्रक के बीच आमने सामने की जोरदार भिड़ंत, दोनों वाहन जलकर राख, दो लोग झुलसे, VIDEO

 

– मासिक स्टाइपेंड 1 लाख रूपए हर हमीने किया जाए। साथ ही सालाना वेतन में बढ़ोतरी का रुका काम भी पूरा हो।
– मध्य प्रदेश के सभी जूनियर डॉक्टरों को 5 साल का स्वास्थ्य बीमा मिले।
– मध्य प्रदेश में चिकित्सा से शिक्षा की फीस बाकी राज्यों की तरह ही 10 से 15 हजार की जाए और यूनिवर्सिटी की फीस कम की जाए।
– मध्य प्रदेश से रूरल सर्विस बॉन्ड को खत्म किया जाए, वहीं अगर कोई चिकित्सक रूरल सर्विस पर जाता है तो उसे अतिरिक्त 50 हजार रुपए देने की मांग की है।

Hindi News / Bhopal / हड़ताल की राह पर एमपी के डॉक्टर्स, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने का डर, ये हैं मांगें

ट्रेंडिंग वीडियो