scriptबारिश, बिजली और ओलावृष्टि से हुए फसलों का नुकसान भरेगी सरकार, CM ने अफसरों को दिए अहम निर्देश | madhya pradesh government will compensate crops loss due to rain | Patrika News
भोपाल

बारिश, बिजली और ओलावृष्टि से हुए फसलों का नुकसान भरेगी सरकार, CM ने अफसरों को दिए अहम निर्देश

बेमौसम हो ही बारिश के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि से हुए फसलों को नुकसान के साथ साथ पशुओं की मौतों की भरपाई मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी।

भोपालMar 20, 2023 / 03:12 pm

Faiz

News

बारिश, बिजली और ओलावृष्टि से हुए फसलों का नुकसान भरेगी सरकार, CM ने अफसरों को दिए अहम निर्देश

मध्य प्रदेश में बेमौसम हो रही तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि से हुए फसलों को नुकसान के साथ साथ पशुओं की मौतों की भरपाई मध्य प्रदेश सरकार द्वारा की जाएगी। इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रबावित जिलों के अफरों को 25 मार्च तक फसलों के नुकसान का सर्वे कार्य पूरा करने के निर्देश दे दिए हैं। हालांकि, 6 से 8 मार्च के बीच हुई बारिश के दौरान पहले फेस का सर्वे कार्य पूरा किया जा चुका है। सोमवार को बारिश से बर्बाद हुई फसल को लेकर सीएम शिवराज ने मुख्यमंत्री निवास पर बैठक ली। बैठक में सीएस, पीएस रिवेन्यू, पीएस एग्रीकल्चर समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे।

 

आपको बता दें कि, हालही में मध्य प्रदेश के करीब 20 जिलों में असमय बारिश और ओलावृष्टि की जानकारी सामने आई है। 6 से 8 मार्च के बीच हुई बारिश के दौरान पहले फेस का सर्वे पूरा किया जा चुका है। इसके बाद 16 से 19 मार्च तक बीच हुई बारिश का सर्वे भी शुरू कर दिया गया है। सभी जगह सर्वे दल गठित हो चुके हैं और सर्वे का काम किया जा रहा है। सर्वे दल में राजस्व, कृषि और पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अमले को शामिल हैं।

 

यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2023: अग्निवीर भर्ती के रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन


सीएम के अफसरों को निर्देश

सोमवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने अफसरों को निर्देश दिए कि, मध्य प्रदेश सरकार किसान भाई बहनों के साथ खड़ी है। सर्वे में लापरवाही ना हो, पूरी ईमानदारी से सर्वे किया जाए और किसी भी प्रकार की कोई गलती ना करें। रिवेन्यू, कृषि और पंचायत विकास के अमले को सर्वे में एक साथ शामिल करें। सर्वे पूरा होने के बाद सूची को पंचायत के दफ्तर में लगाया जाए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि, सर्वे कार्य पूरा होने के बाद भी अगर किसी किसान की ओर से आपत्ति दर्ज की जाती है तो उसका भी निराकरण किया जाए। पूरी ट्रांसपेरेंसी के साथ, संवेदना के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों के साथ है। आरबीसी 6-4 के अंतर्गत फसल नुकसान की भरपाई की जाएगी। पशु हानि की भी सूचना आई है। पशु हानि के भी नुकसान की भरपाई मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ही की जाएगी। फसल सर्वे का पूरा काम 25 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / बारिश, बिजली और ओलावृष्टि से हुए फसलों का नुकसान भरेगी सरकार, CM ने अफसरों को दिए अहम निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो