scriptमध्य प्रदेश सरकार ने जारी किया नई शराब नीति का नोटिफिकेशन, बार में सस्ती बियर और शराब बैन | Madhya Pradesh government issued notification of new liquor policy | Patrika News
भोपाल

मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किया नई शराब नीति का नोटिफिकेशन, बार में सस्ती बियर और शराब बैन

मध्य प्रदेश सरकार की नई शराब नीति का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। अब बार में सस्ती बियर और शराब नहीं बिक सकेगी।

भोपालFeb 23, 2023 / 03:04 pm

Faiz

News

मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किया नई शराब नीति का नोटिफिकेशन, बार में सस्ती बियर और शराब बैन

मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनावी साल में सरकार की ओर से कई बड़े फैसल लिये जा रहे हैं। चुनाव के पहले शिवराज सरकार शराब नीति को लेकर बड़ा कदम उठाया है। बीते दिनों सीएम शिवराज ने ऐलान किया था कि, जल्द ही राज्य में सभी अहातें बंद किये जाएंगे तो वहीं अब नई शराब नीति प्रदेश में लागू होने जा रही है। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नई शराब नीति के तहत अब मध्य प्रदेश के बार में सस्ती विदेशी शराब और बीयर नहीं मिल सकेगी। यानी अब दुकानों का एकाधिकार समाप्त कर दिया गया है।


सरकार की ओर से शराब और बियर के लिए न्यूनतम कीमत का स्लेप लगा दिया गया है। दुकानों से इंपोर्टेट शराब बेचने की छूट मिलेगी। कोई भी दुकानदार किसी भी ब्रांड की शराब को बेचने से इनकार नहीं कर सकेगा। ये व्यवस्था 1 अप्रैल से प्रदेशभर में लागू हो जाएगी। शराब दुकानें सुबह साढ़े 9 बजे खोली जा सकेगी। वहीं, रात साढ़े 11 बजे तक इन्हें बंद करना होगा। रेस्टोरेंट, होटल, रिसॉर्ट या क्लब बार लाइसेंस के अंतर्गत परिसर में अंग्रेजी शराब की बिक्री का समय सुबह 10 से रात साढ़े 11 बजे तक रहेगा। इसके अलावा, अब एयरपोर्ट पर अंग्रेजी शराब के काउंटर खोले जाएंगे। भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर एयरपोर्ट पर अंग्रेजी शराब काउंटर के लिए लाइसेंस दिए जा सकेंगे। तीन शुष्क दिनों में शराब दुकानें बंद रखनी होंगी।

 

यह भी पढ़ें- कमलनाथ ने CM शिवराज को लिखा पत्र, कहा- कांग्रेस की ये योजना लागू करें, साढ़े सात लाख कर्मचारियों को होगा लाभ


मदिरा प्रेमियों के लिए झटका

आपको बता दें अब नई शराब नीति के तहत अब दुकानदारों का एकाधिकार समाप्त करने के लिए फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि, हेरीटेज शराब की बिक्री चिन्हित दुकानों और बाहर से की जाएगी। इतना ही नहीं आबकारी शुल्क और निर्यात शुल्क से 7 साल की छूट रहेगी।

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किया नई शराब नीति का नोटिफिकेशन, बार में सस्ती बियर और शराब बैन

ट्रेंडिंग वीडियो