मध्यप्रदेश में मुसीबत बनी बारिश
इंदौर- 24 घंटे से हो रही बारिश ने इंदौर शहर को पानी-पानी कर दिया है। सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं और कई इलाकों में घरों में पानी भर गया है। शहर के कबूतर खाने से कई रहवासियों को एनडीआरएफ द्वारा नाव की सहायता से निकला गया। निचली बस्तियों में इतना पानी भर चुका है कि यहां सड़कों पर गाड़ियों की जगह नाव दौड़ रही है।
नर्मदापुरम- तवा डैम और बरगी बांध के गेट खुलने के बाद नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का रौद्र रूप नजर आ रहा है। नर्मदा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है और बाढ़ के हालात बनते नजर आ रहे हैं। जिले में 24 घण्टों के दौरान 46 इंच बारिश दर्ज की गई है, नर्मदा का जल स्तर सेठानी घाट पर बने खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है। नर्मदापुरम के बांद्राभान में पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है।
देखें वीडियो-
देवास- देवास में भी भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ है। सोनकच्छ में कालीसिंध नदी उफान पर आ गई है जिसके कारण नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है और पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई है। देवास जिले में शुक्रवार से भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घन्टे में जिले में 5.89 इंच औसत बारिश दर्ज की गई।सबसे ज्यादा बारिश 10.74 इंच सोनकच्छ में दर्ज की गई।
खंडवा- खंडवा में भी बारिश के कारण हाल बेहोल हैं। इंदौर इच्छापुर हाईवे पर नर्मदा नदी पर बने मोरटक्का पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया है। नर्मदा नदी पुल के कुछ फीट नीचे से ही बह रही है। बारिश के चलते अमरावती मार्ग पर बना पुल भी डूब गयया है जिसके कारण यातावरण बाधित हुआ है। ओंकारेश्वर डेम के सभी 23 और इंदिरा सागर डेम के 20 में से 12 गेट खोल दिए गए हैं। जिसके कारण बाढ़ के हालात बन गए है ।
देखें वीडियो-