scriptSevere Rainfall in Madhya Pradesh : बारिश से बिगड़े हालात, सड़कों पर चल रही नाव, VIDEO में देखें मुसीबत बनी बारिश | Madhya Pradesh Flood Severe Rainfall in Many Districst Heavy Rain Double Red Alert | Patrika News
भोपाल

Severe Rainfall in Madhya Pradesh : बारिश से बिगड़े हालात, सड़कों पर चल रही नाव, VIDEO में देखें मुसीबत बनी बारिश

Severe Rainfall in Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश में बारिश बनी मुसीबत, कई जगहों पर बाढ़ के हालात, खतरे के निशान के करीब पहुंची नर्मदा, इंदौर में सड़कों पर चली नाव।

भोपालSep 16, 2023 / 05:24 pm

Shailendra Sharma

barish_1.jpg

,,

Severe Rainfall in Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश में बीते 30 घंटों में हुई बारिश ने हाल बेहाल कर दिए हैं। नदी नाले उफान पर आ गए हैं और डैम लबालब भरने के कारण उनके गेट खोलने पड़े हैं। जिसके कारण कई जगहों पर बाढ़ के हालात बन गए हैं। नदियों के आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है। नदियां पुलों के ऊपर से बह रही हैं जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ है और जनजीवन प्रभावित हुआ है। NDRF और SDRF की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।

मध्यप्रदेश में मुसीबत बनी बारिश
इंदौर- 24 घंटे से हो रही बारिश ने इंदौर शहर को पानी-पानी कर दिया है। सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं और कई इलाकों में घरों में पानी भर गया है। शहर के कबूतर खाने से कई रहवासियों को एनडीआरएफ द्वारा नाव की सहायता से निकला गया। निचली बस्तियों में इतना पानी भर चुका है कि यहां सड़कों पर गाड़ियों की जगह नाव दौड़ रही है।

नर्मदापुरम- तवा डैम और बरगी बांध के गेट खुलने के बाद नर्मदापुरम में नर्मदा नदी का रौद्र रूप नजर आ रहा है। नर्मदा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच चुकी है और बाढ़ के हालात बनते नजर आ रहे हैं। जिले में 24 घण्टों के दौरान 46 इंच बारिश दर्ज की गई है, नर्मदा का जल स्तर सेठानी घाट पर बने खतरे के निशान के करीब पहुंच रहा है। नर्मदापुरम के बांद्राभान में पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है।

देखें वीडियो-

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8o41r5

देवास- देवास में भी भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ है। सोनकच्छ में कालीसिंध नदी उफान पर आ गई है जिसके कारण नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है और पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई है। देवास जिले में शुक्रवार से भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घन्टे में जिले में 5.89 इंच औसत बारिश दर्ज की गई।सबसे ज्यादा बारिश 10.74 इंच सोनकच्छ में दर्ज की गई।

खंडवा- खंडवा में भी बारिश के कारण हाल बेहोल हैं। इंदौर इच्छापुर हाईवे पर नर्मदा नदी पर बने मोरटक्का पुल पर आवागमन बंद कर दिया गया है। नर्मदा नदी पुल के कुछ फीट नीचे से ही बह रही है। बारिश के चलते अमरावती मार्ग पर बना पुल भी डूब गयया है जिसके कारण यातावरण बाधित हुआ है। ओंकारेश्वर डेम के सभी 23 और इंदिरा सागर डेम के 20 में से 12 गेट खोल दिए गए हैं। जिसके कारण बाढ़ के हालात बन गए है ।

देखें वीडियो-

 

https://youtu.be/kjXjlilSV5c

Hindi News / Bhopal / Severe Rainfall in Madhya Pradesh : बारिश से बिगड़े हालात, सड़कों पर चल रही नाव, VIDEO में देखें मुसीबत बनी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो