scriptशिवराज ने परिवार के साथ मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, पूजा अर्चना कर गाए भजन | madhya pradesh cm shivraj celebrate shir krishna janmasthmi see video | Patrika News
भोपाल

शिवराज ने परिवार के साथ मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, पूजा अर्चना कर गाए भजन

रात 12 बजे परिवार के साथ शिवराज ने मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, मन मोह लेगा सीएम हाउस में बना श्री कृष्ण लीलाओं का ये चित्रण।

भोपालAug 12, 2020 / 11:27 pm

Faiz

news

शिवराज ने परिवार के साथ मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, पूजा अर्चना कर गाए भजन

भोपाल/ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान ने कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सीएम हाउस में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान सीएम ने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की, साथ ही भजन भी गए। शिवराज ने पत्नी साधना के साथ मिलकर खुद अपने घर के मंदिर में कृष्ण लीलाओं की साज सज्जा की। सीएम हाउस में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का खूबसूरत चित्रण किया गया। मुख्यमंत्री अपने परिवार के साथ रात 11.30 बजे से कृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटे थे।

 

पढ़ें ये खास खबर- इस मंदिर में है भगवान श्री कृष्ण के वस्त्र और 60 तीर्थों की शिलाएं, स्पर्ष से होती है धनप्राप्ति

 

सीएम शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के साथ की पूजा अर्चना- गाए भजन, देखें वीडियो…।

//www.dailymotion.com/embed/video/x7vjtwm?autoplay=1?feature=oembed

‘जब अधर्म बढ़ता है तो भगवान धरती पर आते हैं’

सीएम हाउस पर मीडिया बातचीत के दौरान सीएम शिवराज ने कहा- ‘जब-जब धर्म की हानि होती है, अधर्म बढ़ता है। असुर-पापी बढ़ते हैं, तो उनका विनाश करने और सज्जनों का उद्धार करने भगवान इस धरती पर आते हैं। ये गीता जी में कहा गया है। मैं संपूर्ण प्रदेश वासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देता हूं। कन्हैया से यही प्रार्थना है कि, सुख समृद्धि देश और जनता की जिंदगी में आए। सब सुखी हों, सबका कल्याण हो। कोरोना अब हमारे देश और दुनिया से भाग जाए, समाप्त हो। कोरोना की लड़ाई में हमारी विजय हो।’

 

पढ़ें ये खास खबर- कोरोना काल में मेडिकल वेस्ट डिस्पोज करने में बरती लापरवाही, तो भुगतना पड़ेगा भारी जुर्माना

 

किया जा रहा है गाइडलाइन का पूरा पालन

सीएम ने कहा कि, ‘इस बार सिर्फ बहुत थोड़ी संख्या में हमारे परिजन ही इस खुशी के अवसर पर इकट्ठे हो सके हैं।’ सीएम ने कहा कि, ‘वैसे तो पूरे प्रदेशवासी ही मेरे परिजन हैं। भगवान कन्हैया की पूजा सुबह की है, झांकी घर के अंदर बनाई गई हैं। रात को 12 बजे कान्हा जन्मदिन मनाएंगे। पहले मटकी फोड़ने में बहुत भीड़ होती थी, अब सिर्फ घर के सदस्य ही इस परंपरा को पूरा करेंगे। मगर हर बार की तरह इस बार भी मटकी फोड़ने की परंपरा को कायम रखा जाएगा। गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए घर के अंदर ही कन्हैया का जन्म दिन मनाएंगे।’ सीएम ने कहा कि, ‘मेरी धर्मपत्नी खुद अपने हाथों से भगवान कन्हैया की झांकी तैयार की है।’

 

पढ़ें ये खास खबर- स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना का असर, आजादी के दिन से पहली बार मुख्य समारोह में नहीं होगी मार्च पास्ट

 

पत्नी साधना सिंह के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां करते शिवराज

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7vjbld

खासा मन मोह रहीं श्री कृष्ण की ये लीलाएं

मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह चौहान ने कृष्ण की लीलाओं से घर के मंदिर की साज-सज्जा की। इस दौरान मुख्यमंत्री निवास में श्री कृष्ण के जन्म से लेकर गोवर्धन पर्वत को उठाने तक की झांकियां तैयार की गई। इसमें, कृष्ण जन्म, श्री कृष्ण का गोप-गोपियों के साथ खेल, माखन चोरी, बांसुरी वादन, राधा कृष्ण प्रेम और गोवर्धन पर्वत की झांकियां खासा आकर्षण का केन्द्र रहा।

Hindi News / Bhopal / शिवराज ने परिवार के साथ मनाई कृष्ण जन्माष्टमी, पूजा अर्चना कर गाए भजन

ट्रेंडिंग वीडियो