scriptलंपी वायरस का अलर्ट : कोरोना की तरह मुफ्त लगेगा वैक्सीन, हेल्प लाइन नंबर जारी | lumpy virus vaccine will free as corona help line number release | Patrika News
भोपाल

लंपी वायरस का अलर्ट : कोरोना की तरह मुफ्त लगेगा वैक्सीन, हेल्प लाइन नंबर जारी

-लंपी वायरस पर मध्य प्रदेश में अलर्ट-सीएम शिवराज ने की अहम समीक्षा बैठक-बैठक में अदिकारियों को दिए अहम दिशा निर्देश-पशुओं को मुफ्त लगेगा लंपी वायरस का टीका-हेल्पलाइन नं. 0755-2767583 और टोल फ्री नं. 1962। जारी

भोपालSep 21, 2022 / 03:37 pm

Faiz

News

लंपी वायरस का अलर्ट : कोरोना की तरह मुफ्त लगेगा वैक्सीन, हेल्प लाइन नंबर जारी

भोपाल. मध्य प्रदेश में लंपी वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में अधिकारियों की अहम समीक्षा बैठक बुलाई। इस दौरान सीएम ने अधिकियों को अहम दिशा निर्देश दिए है। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि, उपायों की जानकारी पशुपालकों को दें, ग्राम सभा बुलाकर भी सूचित करें। गौशालाओं में टीकाकरण किया जाए। लोगों को जागरूक किया जाए, कि वो इस संक्रमण को गंभीरता से लें, छिपाए नहीं। साथ ही, सीएम ने ये भी कहा कि, संक्रमित पशुओं के राज्य में आवागमन पर प्रतिबंध लगाएं। इस दौरान भोपाल में राज्य स्तरीय रोग नियंत्रण कक्ष के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। सीएम के अनुसार, पशुओं में लक्षण दिखाई देने पर इस नंबर 0755-2767583 पर संपर्क करें। साथ ही, टोल फ्री नं. 1962। भी जारी किया गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dup5a

बैठक के दौरान सीएम ने गौसेवकों, जनप्रतिनिधि और समाज के बाकी लोगों से भी इस संबंध में जागरूक रहते हुए सरकार का सहयोग करने की अपील की है। सीएम ने कहा कि, हम सभी मिलकर ही इस बीमारी को भी रोक सकेंगे। उसके बाद मैं जनता के नाम एक अपील जारी करूंगा कि, यह सावधानी रखना है। अब यह 26 जिलों में है तो हमें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है। ये हमारी जिम्मेदारी है कि, हम इस बीमारी को खत्म करें। जैसे हम कोविड के खिलाफ एक साथ लड़े थे, वैसे ही अब पशुओं को बचाने के लिए भी हम इस लंपी वायरस से लड़ेंगे। उन्होंने प्रदेश में पशुओं को लंपी वायरस से बचाने के लिए पशुओं को मुफ्त टीका लगाने का ऐलान किया है।

 

यह भी पढ़ें- 2023 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर लड़ेगी ‘आजाद समाज पार्टी’, चंद्रशेखर रावण ने कर दी बड़ी घोषणा


कमलनाथ बोले- गौमाताएं मर रही हैं, सरकार चीता इवेंट में मस्त

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1572466900394967040?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश का सियासी पारा भी चढ़ने लगा है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस मामले को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, लंपी वायरस को लेकर सरकार ने कोई कड़े कदम नहीं उठाए। रोज गायों की तड़प-तड़प कर मौतें हो रही है। गायों को खाने के लिए चारा तक नहीं है। मध्य प्रदेश में लंपी वायरस का प्रकोप दिन- प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में गौमाताएं बड़ी संख्या में इस वायरस से संक्रमित हो रही हैं। समय रहते जो जरूरी कदम उठाना थे, वो सकरारने अभी तक उठाये नहीं। सरकार तो पिछले कई दिनों से ‘चीता इवेंट’ में ही लगी रही, अभी अगर वो चीता इवेंट से बाहर निकल गई है तो उसे प्रदेश में गौमाताओं की सुध लेना चाहिए। रोजाना वायरस से गौमाताओ की तड़प-तड़प कर हो रही मौत की तस्वीरें सामने आ रही है।

 

आज मध्यप्रदेश में गौशालाओं की, गौ माताओं की जो स्थिति है, सड़कों पर गौमाता प्रतिदिन दुर्घटना का शिकार हो रही हैं। उनको खाने का चारा तक नहीं मिल पा रहा है। गौशालाओं में अव्यवस्था का अंबार है जिसके कारण प्रदेश में हजारों गौमाताओं की मौत की तस्वीरें अभी तक सामने आ चुकी है। उसको देखते हुए आज आवश्यकता है प्रदेश में गौ माताओं की, गौशालाओं की सुध लेने की, लेकिन सरकार का पूरा ध्यान तो अभी गौमाताओं की बजाय चीता इवेंट पर ही लगा हुआ है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि, सरकार इस संबंध में तत्काल आवश्यक सभी कदम उठाए।

Hindi News / Bhopal / लंपी वायरस का अलर्ट : कोरोना की तरह मुफ्त लगेगा वैक्सीन, हेल्प लाइन नंबर जारी

ट्रेंडिंग वीडियो