अब शिवराज सिंह चौहान सीएम नहीं हैं तो वह इछावर पहुंचे हैं। इसके पीछे का मिथक था कि जो भी सीएम इस नगर में आता है। वह फिर सीएम की कुर्सी में नहीं बैठ पाता है। इछावर आए कई सीएम ने अपनी कुर्सी गंवा दी है।
इछावर के मिथक को तोड़ने का प्रयास पहले भी कई मुख्यमंत्री कर चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कामयाब नहीं हो सका। साल 2003 में तत्कालीन सीएम दिग्विजय सिंह भी इस मिथक को तोड़ने के लिए 15 नवंबर 2003 को सहकारी सम्मेलन में हिस्सा लेने इछावर आए थे। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने भाषण देते हुए कहा था कि मैं इछावर के इस मिथक को तोड़ने आया हूं। इसके बाद क्या था एमपी में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले वीरेंद्र कुमार सकलेचा और उमा भारती भी मिथक तोड़ने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सीएम पद खोना पड़ा।
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत का निर्माण हो रहा है। जब कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी तो दुनिया में भारत की कोई इज्जत नहीं थी। भारत को घपलों-घोटालों का देश कहा जाता था। लेकिन जब से पीएम नरेंद्र मोदी बने हैं इसके बाद से दुनियाभर में इनका डंका बज रहा है। पीएम मोदी के नेतृ्त्व वाली बीजेपी सरकार में कश्मीर से धारा 370 हट गई। तीन तलाक कानून खत्म कर दिया। आतंकवाद का सफाया कर दिया। अयोध्या में राम मंदिर बन गया। पूर्व सीएम ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ही विकसित भारत का निर्माण होगा।