लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन की प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर (संविदा) हेमा मीणा के भोपाल, विदिशा और रायसेन ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच में इंजीनियर हेमा मीणा के पास करीब 7 करोड़ की प्रापर्टी का खुलासा हुआ है। लोकायुक्त की कार्रवाई गुरुवार शाम तक जारी थी।
लोकायुक्त के डीएसपी संजय शुक्ला के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर एक साथ सभी ठिकानों पर गुरुवार को सुबह छापा मारा गया। डीएसपी शुक्ला ने बताया कि जांच में पता चला है कि हेमा मीणा ने अपने पिता के नाम पर भोपाल के ग्राम बिलखिरिया में 20 हजार वर्ग फीट भूमि खरीदी है, उस पर करीब एक करोड़ रुपए कीमत का बंगला बनाया है। इसके अलावा भोपाल, विदिशा और रायसेन के कई गांवों में भी कृषि भूमि के दस्तावेज मिले हैं, जिनकी पड़ताल की जा रही है। हेमा के खिलाफ 2020 में आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी।
आय से 232 गुना संपत्ति
लोकायुक्त के मुताबिक हेमा मीणा ने पिछले कुछ समय में ही हार्वेस्टर, ट्रैक्टर, धान बुवाई और अन्य कृषि उपकरण भी खरीदे हैं। हेमा का मासिक वेतन 30 हजार रुपए है। हेमा ने जो प्रापर्टी खरीदी है, वह वैध आय से 232 गुना अधिक पाई गई है। इसे लेकर हेमा के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाले हेमा 2016 से पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन में नौकरी कर रही है। इससे पहले वो कोच्चि में पदस्थ थी। एक अनुमान के मुताबिक 13 साल की नौकरी में हेमा के पास 15 से 20 लाख की संपत्ति होना चाहिए थी, लेकिन 7 करोड़ की संपत्ति मिलने से सभी हैरान हैं।
लाइफ स्टाइल देख सभी हैरान
लोकायुक्त टीम के मुताबिक हेमा के पास जो प्रापर्टी मिली है उसका आंकलन करने में अभी दो-तीन लग जाएंगे. संविदा अधिकारी की लाइफ स्टाइल देखकर सभी हैरान है। हेमा के बंगले में जो टीवी लगा है उसकी कीमत 30 लाख बताई जा रही है। फार्म हाउस में 100 से ज्यादा डॉग्स भी है, जो महंगे ब्रीड के हैं। इन कुत्तों के लिए रोटी बनाने की ढाई लाख की मशीन भी बंगले में लगाई गई है। तलाकशुदा इंजीनियर हेमा के पिता छोटे किसान हैं। हेमा के फॉर्म हाउस में 20 लग्जरी कारें और कई सरकारी संपत्ति भी मिली हैं।