scriptछोटी सी गुड़िया को देखकर ऐसा क्या बोले PM नरेंद्र मोदी…. तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी सभा | Lok Sabha Elections 2024 : Prime Minister Narendra Modi was addressing the gathering of Khargone and Dhar in Nimar. | Patrika News
भोपाल

छोटी सी गुड़िया को देखकर ऐसा क्या बोले PM नरेंद्र मोदी…. तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी सभा

Lok Sabha Elections 2024 : तय करना होगा कि देश वोट जिहाद या रामराज्य से चलेगा- पीएम मोदी

भोपालMay 08, 2024 / 08:30 am

Ashtha Awasthi

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह देश वोट जिहाद से चलेगा या रामराज्य से। कांग्रेस छोड़ चुके लोगों से पार्टी के खतरनाक इरादों के बारे में सुनने को मिल रहा है। एक नेता ने खुलासा किया है कि कांग्रेस के ‘शहजादे’ का इरादा राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने का है। मोदी निमाड़ में खरगोन और धार की सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, कांग्रेस के लोग मोदी के खिलाफ वोट जिहाद करना चाहते हैं। एक खास वर्ग के लोगों को इसके लिए उकसाया जा रहा है।
कांग्रेस पर मुस्लिम लीग और माओवादियों के कब्जे का आरोप लगाते हुए कहा, ये लोग झूठे आरोप में फंसाने की साजिश रच रहे हैं। आजकल संविधान को लेकर झूठ फैलाया जा रहा है। 400 सीटें मिलने पर मोदी संविधान बदल देंगे। उन्होंने कहा 400 सीटें इसलिए चाहिए कि कहीं कांग्रेस राममंदिर पर बाबरी ताला न लगा दे। कांग्रेस और गठबंधन की हर साजिश को रोक सकें।

हमने पोल खोली तो गालियां

मोदी ने कांग्रेस पर वोटबैंक की राजनीति का आरोप जड़ा। कहा कि कांग्रेस बाबा साहेब की पीठ में छुरा भोंककर एसटी, एससी व ओबीसी आरक्षण छीनकर मुसलमानों को देना चाहती है। इसी वोट बैंक से वे अपनी सांसें गिन रहे हैं। संपत्ति पर नया टैक्स लगाना चाहते हैं, जो आपसे छीनकर अपने खास वर्ग के वोटर्स को बांटना चाहते हैं। हमने पोल खोली तो वे गालियां देने लगे, इतनी दी कि डिक्शनरी खत्म हो गई।

‘राम’ से शुरू और ‘राम’ पर खत्म

धार में भाषण की शुरुआत राम-राम से की। तीन बार नर्मदे हर की जय कहते हुए सभी से निमाड़ी में वारलू छे (हाल-चाल) पूछा। आखिर में कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ, गांव और घर-परिवार तक पहुंचकर बच्चे, बूढ़े और युवाओं को मोदी का राम-राम कहना।

बच्ची को देख मोदी ने कहा 2047 की वोटर

मोदी ने बच्ची को देखकर कहा कि देखिये गुडिय़ा हाथ उठा रही है। शाबाश, इतनी छोटी गुडिय़ा आ गई है। यह 2047 की वोटर है। वो अभी से 2047 की तैयारी कर रही है।

Hindi News/ Bhopal / छोटी सी गुड़िया को देखकर ऐसा क्या बोले PM नरेंद्र मोदी…. तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी सभा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो