scriptPM मोदी पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष, बोले- ‘BJP वोट मांगने आए तो 1 मुट्ठी गेंहू-चावल दे देना’ | Lok Sabha elections 2024: Congress President Jitu Patwari angry at PM Narendra Modi | Patrika News
भोपाल

PM मोदी पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष, बोले- ‘BJP वोट मांगने आए तो 1 मुट्ठी गेंहू-चावल दे देना’

भाजपा नेता वोट मांगने आएं तो उनके हाथ में एक मुट्टी गेहूं और एक मुट्ठी चावल दो और कहो कि अपनी गारंटी पूरी करो…..

भोपालApr 05, 2024 / 07:56 am

Astha Awasthi

new_project.jpg

Lok Sabha Elections 2024 भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी गारंटी झूठी निकली है। भाजपा ने ‘मोदी गारंटी’ दी थी कि गेहूं का दाम 2700 रुपए प्रति क्विंटल और धान 3100 रुपए प्रति क्विंटल करेंगे, पर ऐसा नहीं हुआ। अब किसानों की बारी है। सतना में कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में पटवारी ने कहा कि जब आपके गांव में भाजपा सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री या भाजपा नेता वोट मांगने आएं तो उनके हाथ में एक मुट्टी गेहूं और एक मुट्ठी चावल दो और कहो कि अपनी गारंटी पूरी करो। यदि गारंटी पूरी नहीं कर सकते तो उन्हें वोट मांगने का हक नहीं है। नामांकन रैली में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव भी मौजूद रहे।

 

पन्ना में जीतू बोले, प्रशासन भाजपा का नौकर बनकर काम कर रहा है। बीजेपी के लोग कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराते हैं, प्रशासन उनका नौकर बनकर काम करता है। कांग्रेस और सपा अब एक-एक मिलकर ग्यारह हैं, हमें मुंहतोड़ जवाब देना है।

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को नर्मदापुरम और बैतूल की सभाओं में कहा कि दुख होता है कि विपक्षी हारने पर ईवीएम, संविधान को दोष देते हैं। वे आत्ममूल्यांकन करें और देखें कि उनकी पार्टी ने ’या गलतियां की हैं। आज उनकी ’या स्थिति है, कोई जेल में है और कोई बेल पर है। लोकतंत्र में जनता बारीकी से निगाह रखती है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था भ्रष्टाचार करने वाले को नहीं छोड़ेगे आज परिणाम देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग का विकास हुआ है। जनता खुद 400 पार का नारा लगा रही है। भावनाएं बताती हैं कि तीसरी बार भी मोदी सरकार बन रही है।

 

सीएम ने कहा कि केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकपाल आंदोलन में शामिल होकर पहचान बनाई। आज वे ही शराब कांड में सौ करोड़ की रिश्वत लेने का खुलासा होने पर जेल में हैं। यह सब चोर-चोर मौसेर भाई हैं, जो एक दूसरे का मंच साझा कर रहे हैं।

 

लोग सीएम के सामने बैतूल में कांग्रेस शहर अध्यक्ष सुनील शर्मा और आमला की पूर्व विधायक सुनीता बेले ने भाजपा ज्वाइन की। सीएम बोले, भाजपा के स्थापना दिवस पर 500 लोग पार्टी ज्वाइन करेंगे।

Hindi News / Bhopal / PM मोदी पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष, बोले- ‘BJP वोट मांगने आए तो 1 मुट्ठी गेंहू-चावल दे देना’

ट्रेंडिंग वीडियो