दरअसल राजगढ़ लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की ‘वादा निभाओ पदयात्रा’ जारी है। इस यात्रा में उनकी पत्नी अमृता राय भी चुनाव प्रचार के लिए पहुंचीं। वे लोकसभा क्षेत्र के रसूल धाकड़ गांव पहुंची और पति दिग्विजय सिंह से मिलीं। इसके बाद लोकसभा चुनाव को लेकर अमृता राय ने ग्रामीण महिलाओं के साथ चर्चा की।
अमृता राय ने घर-घर जाकर दिग्विजय सिंह के शासनकाल में हुए विकास के कार्यों के बारे में बताया और अपने पति और कांग्रेस के समर्थन में वोट मांगे। अमृता राय यहां एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से मिलीं।
अमृता राय ने बताया कि वे पदयात्रा में पहली बार आई हैं। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से मिली तो मुझे प्रेम सद्भाव मिला, जिससे ऐसा लगा कि उन लोगों को मैं कई वर्षों से जानती हूं और दादी-नानी पुराने संबंधी के घर आई हूं। मुझे इन लोगों से इतना अपनापन मिला।
अमृता राय ने कहा कि राजगढ़ लोकसभा सीट से मेरे पति दिग्विजय सिंह बड़े मार्जन से चुनाव जीत रहे हैं। जब मैं अपने पति के साथ नर्मदा परिक्रमा कर रही थी। तब मुझे मध्य प्रदेश के लोगों से मुलाकात करने का मौका मिला। मैं फील करती हूं कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं, सरल हैं, चाहने वाले हैं। तब मुझे फील हुआ कि मैंने अपने पति के पुराने कनेक्शन को यहां आकर देखा। राजगढ़ लोकसभा सीट से मेरे पति दिग्विजय सिंह बड़े अंतराल से चुनाव जीत रहे हैं।’