पहला चरण — 19 अप्रेल सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा दूसरा चरण— 26 अप्रेल टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल तीसरा चरण— 7 मई मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़
Lok Sabha Election 2024 : मध्यप्रदेश की 29 सीटों पर इन-इन तारीखों को होगी वोटिंग, जानें पूरा शेड्यूल
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान शनिवार 16 मार्च को हो गया था। 19 अप्रेल से मतदान के पहले चरण की शुरुआत हुई। इसमें सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रेल को हुआ। दूसरे चरण में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ। अब तीसरे चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है। क्योंकि पिछले दो चरणों के वोटिंग प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है।
चुनाव से जुड़ी खबरें
मार्च में लगेगी आचार संहिता, अप्रैल-मई में होंगे लोकसभा के चुनाव
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मार्च में, चुनाव आयोग की तैयारी अंतिम दौर में
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द, लगने वाली है आचार संहिता
lok sabha election 2024 month.पिछले चुनावों के दौरान आचार संहिता और मतदान की तारीखों को देखा जाए तो 2014 और 2019 में लोकसभा के चुनाव अप्रैल से लेकर मई के बीच हुए थे। यह करीब 7 चरणों में आयोजित किए गए थे। मई के अंत में केंद्र में मंत्रियों ने शपथ ले ली थी।
संबंधित खबर
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान मार्च में, चुनाव आयोग की तैयारी अंतिम दौर में
मध्यप्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 59 लाख 98 हजार 370 है। इनमें 28790967 पुरुष मतदाता हैं और 27206136 महिला मतदाता है। थर्ड जेंडर की संख्या 1267 है। इसके साथ ही राज्य में 75 हजार 326 सेवा मतदाता हैं। राज्य में कुल 5 लाख 03 हजार 564 दिव्यांग मतदाता भी हैं।