प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस अंचल के लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ मंथन किया। कार्यकर्ताओं से भी चर्चा हुई। यह क्रम जारी रहेगा। हाल ही में हुए विधानसभा के परिणामों के आधार पर देखा जाए तो ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं कही जा सकती। ऐसे में कांग्रेस ने इस अंचल पर फोकस किया है। रविवार को ग्वालियर, मुरैना, गुना, भिण्ड लोकसभा के पदाधिकारियों के साथ मंथन किया। कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी यहां से गुजरेगी। इस दौरान यात्रा के रोड मैप पर चर्चा के साथ अन्य मुद्दों पर विमर्श हुआ।
संबंधित खबर : जल्द आएगी प्रत्याशियों की सूची, लोकसभा चुनाव में नए चेहरों को मिलेगा मौका
प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक न्याय की यात्रा है। हम सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को इसे सफल बनाने के लिए जी जान से जुटना है। जीतू ने कहा कि एक कार्यकर्ता के तौर पर ये आपकी भी परीक्षा है, ऐसी ही परीक्षाएं देते हुए वे स्वयं भी बूथ कार्यकर्ता से प्रदेश अध्यक्ष के पद पर पहुंचे हैं। पटवारी ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे जनता की लड़ाई को मजबूती से लड़े ताकि जनता को न्याय दिलाने में विपक्ष की भूमिका का मजबूती से कांग्रेस निर्वहन कर सके।
प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य नेता मालवा-निमाड़ क्षेत्र के लोकसभा क्षेत्रों की जमीनी हकीकत देखेंगे। वे उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन क्षेत्र के लोकसभा समन्वयक समिति की अलग-अलग बैठक करेंगे। शाम को इस क्षेत्र के मण्डल, सेकटर, बीएलए, अलॉक अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं की बैठक भी करेंगे। यहां कार्यकर्ताओं से मीटिंग करते हुए मैदानी स्तर पर कमियों को परखा जाएगा।
‘मध्यप्रदेश में गुंडाराज, बहनों की अस्मिता तार-तार हो रही’
ग्वालियर. लोकसभा चुनाव से पहले ग्वालियर-चंबल अंचल में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने रविवार को ग्वालियर आए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह व प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश में गुंडाराज हो गया है।
ग्वालियर- चंबल अंचल में बेटियों और बहनों के साथ हर रोज रेप की घटनाएं सामने आ रही हैं। बेटियों को पुल के ऊपर से फेंका जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के दो महीने के अंदर ही भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। वहीं प्रदेश प्रभारी सिंह ने कहा, हमने बूथ के कार्यकर्ता से जानकारी ली है और सुझाव लिया है कि लोकसभा में प्रत्याशी कौन होना चाहिए। उन्होंने कहा प्रदेश में लोकसभा में 15 से अधिक सीटें कांग्रेस जीतेगी। उन्होंने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा।
कब होंगे लोकसभा के चुनाव (lok sabha chunav kab honge) lok sabha election 2024 date: लोकसभा के चुनाव कब होंंगे, यह है संभावित तारीखें
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द, लगने वाली है आचार संहिता
लोकसभा चुनाव की तारीख और आचार संहिता को लेकर यह है नया अपडेट