scriptLok Sabha 2024 Updates: 4 जून को 10 बजे पता चल जाएगा किसकी होगी जीत, काउंटिंग के दिन ये रहेगी व्यवस्था | Lok Sabha 2024 Updates: On June 4 at 10 am it will be known who will win this will be the arrangement on the day of counting of votes | Patrika News
भोपाल

Lok Sabha 2024 Updates: 4 जून को 10 बजे पता चल जाएगा किसकी होगी जीत, काउंटिंग के दिन ये रहेगी व्यवस्था

4 जून को चुनावी परिणाम सबके सामने होंगे। Lok Sabha 2024 Updates: सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी, हर 30 मिनट में काउंडिंग का एक राउंड पूरा होगा और सुबह 10 बजे तक पता चल जाएगा कि आखिर कौन जीतेगा, किसकी होगी हार

भोपालMay 18, 2024 / 08:50 am

Sanjana Kumar

elections 2024
एमपी में चार चरणों में लोक सभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। वहीं देश भर में 1 जून को लोक सभा चुनाव के सात चरण पूरे हो जाएंगे और चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। बता दें कि 4 जून को लोक सभा चुनाव परिणाम सबके सामने होंगे। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हो जाएगी और एमपी में सुबह 10 बजे तक पता चल जाएगा कि आखिर कौन पहन रहा है जीत का सेहरा।
दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भोपाल लोकसभा सीट पर काउंटिंग के लिए पुरानी जेल का पूरा प्लान तैयार हो गया है। यहां सबसे पहले दक्षिण-पश्चिम विधान सभा सीट के नतीजे घोषित हो सकते है। दरअसल यहां सबसे कम बूथ हैं। इसलिए माना जा रहा है कि यहां मतगड़ना भी सबसे पहले खत्म होगी। बता दें कि 4 जून के सुबह 8 बजे से पहले राउंड की काउंटिंग शुरू हो जाएगी। वहीं 9 बजे तक पहला राउंड खत्म होने के बाद, हर 30 मिनट में एक राउंड पूरा होगा।

सबसे कम बूथ हैं यहां

जानकारी के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम विधान सभा सीट पर 236 बूथ हैं, बूथों की संख्या कम होने के कारण यहां केवल 16 राउंड में काउंटिंग पूरी हो जाएगी। वहीं सबसे ज़्यादा बूथ गोविंदपुरा विधान सभा सीट पर हैं। यहां 383 बूथ पर 19 राउंड में कॉउंटिंग होगी। यही नहीं भोपाल लोक सभा की सीहोर विधान सभा सीट पर मतगड़ना सीहोर में ही होगी। यानि हर राउंड के बाद उसकी काउंटिंग की स्थिति भोपाल में अपडेट की जाएगी।
वहीं पोस्टल बैलेट की काउंटिंग भोपाल की पुरानी जेल में होगी। सिर्फ सर्विस वोटर वाले पोस्टल बैलेट ही चुनाव से एक दिन पहले तक गिनती शामिल किए जाएंगे। वहीं 7 मई को मतदान के बाद आने वाले पोस्टल बैलेट अब शामिल नहीं किए जाएंगे।

सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग


भोपाल की पुरानी जेल में 4 जून को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। ईवीएम के अलावा हर पोस्टल बैलेट के लिए 9 टेबल लगाई जाएंगी। सबसे पहला राउंड 9 बजे तक पूरा हो सकता है। इसके बाद हर आधे घंटे में एक राउंड होगा। सुबह 10 बजे से रुझान पता लगने लगेंगे और शाम 6 बजे तक स्तिथि पूरी तरह से साफ हो जाएगी।

होगा लाइव टेलिकास्ट


बता दें कि सुबह 8 बजे ईवीएम से पहले राउंड के लिए विधान सभावार ईवीएम मशीनें स्ट्रांग रूम से निकली जाएंगी। अधिकारियों की निगरानी में ईवीएम मशीनें सीधे टेबल तक लाई जाएंगी। इस दौरान एक अधिकारी ईवीएम ले जाने वाले के आगे तो एक सबसे पीछे रहेगा। ये पूरी प्रक्रिया लाइव टेलिकास्ट की जाएगी। इसके साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी। आपको बता दें कि मतगणना के दौरान करीब 500 अधिकारी-कर्मचारी और पुलिस बल तैनात रहेगा।

जानें किस विधान सभा में कितने राउंड

  • दक्षिण-पश्चिम में कुल 236 बूथ हैं, यहां 16 राउंड में काउंटिंग होगी. बता दें कि यहां 234727 वोटर्स हैं, वहीं 55.7 फीसदी वोटिंग है।
  • भोपाल उत्तर में कुल 246 बूथ पर 247896 वोटर्स हैं, वहीँ वोटिंग केवल 66.08 फीसदी हुई है। यहां 16 राउंड में काउंटिंग होगी।
  • मध्य में कुल 247 बूथ हैं, यहां 247852 वोटर्स हैं, यहां 17 राउंड में काउंटिंग होगी।
  • बैरसिया में 275 बूथ पर 18 राउंड में काउंटिंग होगी, यहां 251125 वोटर्स हैं, यहां सबसे ज्यादा 73.04 फीसदी वोटिंग हुई है।
  • नरेला विधान सभा सीट पर कुल 338 बूथ पर 60.56 फीसदी वोटिंग हुई है, यहां 351596 वोटर्स हैं।
  • हुजूर में कुल 372 बूथ पर 18 राउंड मतगणना होगी। यहां कुल 381263 वोटर्स हैं।
  • गोविंदपुरा विधानसभा सीट पर कुल 383 बूथ है, यहां 400938 वोटर्स पर 60.59 फीसदी वोटिंग हुई है।
  • इसमें भोपाल की सीहोर सीट को शामिल नहीं किया गया है। इसकी गिनती सीहोर में ही होगी और हर राउंड की घोषणा भोपाल में अपडेट की जाएगी।
  • अधिकतम 30 मिनट में एक राउंड पूरा होगा।

Hindi News / Bhopal / Lok Sabha 2024 Updates: 4 जून को 10 बजे पता चल जाएगा किसकी होगी जीत, काउंटिंग के दिन ये रहेगी व्यवस्था

ट्रेंडिंग वीडियो