भोपाल

एमपी में शराबबंदी! सीएम मोहन शराब बंद कर पर्यटन को देंगे बढ़ावा

Liquor Ban in MP : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को उज्जैन में धार्मिक नगरियों में शराबबंदी की बात फिर दोहराई।

भोपालJan 22, 2025 / 09:33 am

Avantika Pandey

Liquor Ban in MP

Liquor Ban in MP : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को उज्जैन में धार्मिक नगरियों में शराबबंदी की बात फिर दोहराई। उन्होंने कहा, श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे, इसलिए उज्जैन समेत अन्य धार्मिक नगरों में जल्द पूर्ण शराबबंदी(Liquor Ban in MP) करेंगे। हमारा ध्यान धार्मिक, प्राकृतिक व सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर है। इससे रोजगार के अवसर मिलेंगे। वे सिंधी कॉलोनी में अमर शहीद हेमू कालानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद संबोधित कर रहे थे।
सीएम(CM Mohan Yadav) ने कहा, हेमू कालानी ने 19 की उम्र में आजादी के लिए प्राणों की आहुति दी। अंग्रेजों के खिलाफ आवाज उठाई। स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आग्रह किया।

ये भी पढें – जम्मू कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बारिश का अलर्ट, जानें एमपी का मौसम

प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

CM Mohan yadav

अंग्रेजों ने 64 ट्रीलियन डॉलर धन लूटा

ये भी पढें – ध्यान दें…महाकुंभ के लिए बदला 10 ट्रेनों का रूट, देखें लिस्ट

सीएम बोलेअंग्रेजी आक्रांताओं ने 64 ट्रीलियन डॉलर से अधिक धन भारत से लूटा। शहीदों ने सर्वस्व न्योछावर कर अंग्रेजों को देश से भगाकर लूट रोकी थी। पृथ्वीराज चौहान (1192) से 1947 तक देश का इतिहास निरंतर शहीदों और शूरवीरों से सुसज्जित रहा है। मुगल व अन्य विदेशी आक्रमणकारियों ने हमारे मंदिरों व संस्कृति पर निरंतर आक्रमण किए। हमने बाहुबल से इन घटनाओं का समयोचित तरीके से उत्तर सनातन संस्कृति और चिंतामण गणेश, बड़ा गणपति महाराज, कालभैरव, मंगलनाथ महाराज, सिद्धनाथ महाराज देवस्थानों को पुनर्स्थापित कर दिया।

Hindi News / Bhopal / एमपी में शराबबंदी! सीएम मोहन शराब बंद कर पर्यटन को देंगे बढ़ावा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.