यह है सर्कुलर
अनारक्षित वर्ग अधिकतम आयु सीमा 35
ओबीसी वर्ग (एनसीएल) अधिकतम आयु सीमा 38
अनुसूचित जाति/जनजाति 40
मंत्री ने दिया था ये आश्वासन
उधर, बिहार में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने संज्ञान लेते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस मुद्दे पर चर्चा की। पीयूष गोयल ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को ग्रुप डी में उम्र की सीमा 28 से बढ़ाकर 30 करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद रेलवे भर्ती बोर्ड का निर्णय अपने आप में अहम है।
पहले घटा दी थी आयु सीमा
इससे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड ने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए असिस्टेंट लोको पायलट एवं तकनीशियन के पदों में भर्ती के लिए निकाले आवेदन में सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम सीमा को दो वर्ष घटाया है। अब रेलवे भर्ती बोर्ड के इस सर्कुलर से सामान्य वर्ग को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे में होना है 90 हजार नियुक्तियां
रेलवे में जल्द ही 90 हजार से लेकर एक लाख नियुक्तियां होना है। ग्रुप डी में निकली इस भर्ती में कई अड़ंगों के कारण आधे से अधिक पद भरे नहीं जा सकते थे। इसके लिए केंद्र सरकार ने आरक्षण पर बड़ा फैसला लिया है।
यह भी हैं अड़ंगे
मध्यप्रदेश समेत देशभर के युवा जो रेलवे में भर्ती होने का सपना देख रहे हैं। उनके लिए जो नियम बनाए गए थे, वे अधिकतम बेरोजगारों को नौकरी नहीं मिल पा रही थी।
-ग्रुप डी के तहत मांगे गए आवेदन में पहली बार यह बड़ी शर्त जोड़ दी गई थी। इसमें कहा गया था कि इसमें आईटीआई को अनिवार्य कर दिया है। इस कारण जो लोग इंजीनियरिंग कर चुके हैं वे लोग इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। विशेषकर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए आईटीआई होना जरूरी कर दिया गया है। जबकि पहले इस प्रकार की भर्ती के लिए इंजीनियरिंग होना काफी होता था।
भोपाल में हैं 1679 पद
इधर, भोपाल रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर भी नियुक्तियों की जानकारी हासिल की जा सकती है। www.rrbbpl.nic.in पर जाकर नियुक्तियों की स्थिति देखी जा सकती है। देशभर में हो रही नियुक्तियों में से भोपाल रेलवे बोर्ड के तहत सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के कुल 1679 पद हैं।
नियुक्तियों की अधिक जानकारी के लिए देखें http://rrbbpl.nic.in/
देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा
उल्लेखनीय है कि रेलवे में बड़े पैमाने पर लोको पायलट एवं तकनीशियनों समेत निचले स्तर के लगभग 90 हजार पदों के लिए आवेदन मंगाया है। रेल मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा आइटीआई का प्रमाणपत्र है।
सबसे बड़ी नियुक्ति
रेल मंत्रालय की ग्रुप सी में लेवल एक और दो की भर्तियों के लिए यह सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रिया है। इसमें लोको ड्राइवर और टेक्नीशियन के अलावा लेवल दो में फिटर, क्रेन चालक, लोहार और कारपेंटर और लेवल एक में गैंगमैन, प्वाइंट मैन, गेटमैन और सहायक के पद हैं।
पदों के लिए ये हैं वेतनमान
इन पदों के वेतनमान के लिए कहा गया है कि सातवें वेतन आयोग के अनुरूप लेवल टू के वेतनमान में 19900 से 63200 और लेवल वन के लिए 18000 से 56900 का वेतनमान होगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट अप्रैल-मई 2018 में हो सकता है। दोनों लेवल के उम्मीदवारों के आवेदन 5 और 12 मार्च, 2018 तक स्वीकार किए जाएंगे। गौरतलब है कि समूह डी को ही समूह सी में लेवल वन कर दिया गया है।
योग्यता और आवेदन की आखिरी तारीख
बयान में बताया गया है कि इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं तथा आईटीआई (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सर्टिफिकेट) का प्रमाणपत्र है। लेवल एक के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च तथा स्तर दो के लिए अंतिम तिथि 12 मार्च है। आवेदन के लिए इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.indianrailwayrecruitment.in पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।