scriptनए साल में लाड़ली बहनों की होगी मौज! खाते में आ सकते हैं इतने रुपए | Ladli behna yojana will have fun in new year 2025 this much money can come into account | Patrika News
भोपाल

नए साल में लाड़ली बहनों की होगी मौज! खाते में आ सकते हैं इतने रुपए

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को जल्द ही बड़ी सौगात मिल सकती है। सीएम मोहन यादव ने उपचुनाव के दौरान ऐलान किया था कि चुनाव के बाद बहनों की राशि बढ़ाई जाएगी।

भोपालNov 19, 2024 / 07:44 pm

Himanshu Singh

ladli behna yojana
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों को नए साल में नई सौगात मिल सकती है। सबसे चर्चित लाड़ली बहना योजना को लेकर चर्चाएं हैं कि 1250 की राशि बढ़ाकर 3-5 हजार रूपए की जा सकती है। इसकी घोषणा खुद सीएम डॉ मोहन यादव उपचुनाव के चुनावी सभा में कर चुके हैं कि राशि को बढ़ाकर 3 हजार से 5 हजार तक किया जाएगा। अब ऐसा माना जा रहा है कि लाड़ली बहनों को नए साल नए तोहफे के रूप में बड़ी सौगात मिल सकती है।

2025 में मिलेगी लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात?


दरअसल, लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का वादा बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान ही किया था, लेकिन अभी भी बहनों को 1250 रुपए ही दिए जा रहे हैं। जिसको लेकर कई कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है कि कब लाड़ली बहनों की राशि को तीन हजार रूपए किया जाएगा। हालांकि, सीएम मोहन यादव ने राशि बढ़ाने के संकेत को उपचुनाव में दे दिए हैं।

सीएम विजयपुर और बुधनी में दे चुके हैं पैसे बढ़ाने के संकेत


विजयपुर में सीएम डॉ मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा ने लाड़ली बहनों के लिए वचन पत्र में जो वादा किया है। वह पूरा किया जाएगा। सरकार के द्वारा 1 हजार से राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए किया था और बहुत जल्द ही राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए महीना कर गी जाएगी। इसके साथ ही वंचित रह गई लाड़ली बहनों के नाम भी चुनाव के बाद जोड़ने का काम शुरू कराया जाएगा। कोई भी लाड़ली बहना नहीं छूटेगी।
इधर, बुधनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि कांग्रेस एक तरफ दुष्प्रचार करती रही कि बीजेपी की सरकार आते ही ये योजना बंद कर दी जाएगी, लेकिन हम तो लगातार अपनी बहनों से किया हुआ वादा पूरा कर रहे हैं। 1250 रुपए से शुरुआत की है और बढ़ाकर ये राशि तीन हजार और फिर पांच हजार तक जाएगी। इस घोषणा के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में मोहन सरकार बहनों के लिए अपना पिटारा खोल सकती है।

कब आएंगे लाड़ली बहनों के खाते में तीन हजार रुपए


सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों के खाते में तीन से पांच हजार रूपए महीने देने का वादा किया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब तक बहनों को तीन हजार रुपए महीने दिए जाएंगे। सीएम डॉ मोहन यादव पहले ही कह चुके हैं कि लाड़ली बहनें सरकार की पहली प्राथमिकता हैं। उन्होनें साथ ही ये भी कहा था कि चुनाव के बाद राशि में बढ़ोत्तरी की जाएगी। उस लिहाजे से फिर दिसंबर में बहनों को बढ़े हुए पैसे मिल सकते हैं या फिर छूटी हुई बहनों के नाम जुड़ने के बाद साल 2025 में किस्त बढ़ सकती है।

Hindi News / Bhopal / नए साल में लाड़ली बहनों की होगी मौज! खाते में आ सकते हैं इतने रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो