2025 में मिलेगी लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात?
दरअसल, लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने का वादा बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान ही किया था, लेकिन अभी भी बहनों को 1250 रुपए ही दिए जा रहे हैं। जिसको लेकर कई कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है कि कब लाड़ली बहनों की राशि को तीन हजार रूपए किया जाएगा। हालांकि, सीएम मोहन यादव ने राशि बढ़ाने के संकेत को उपचुनाव में दे दिए हैं।
सीएम विजयपुर और बुधनी में दे चुके हैं पैसे बढ़ाने के संकेत
विजयपुर में सीएम डॉ मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा ने लाड़ली बहनों के लिए वचन पत्र में जो वादा किया है। वह पूरा किया जाएगा। सरकार के द्वारा 1 हजार से राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए किया था और बहुत जल्द ही राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए महीना कर गी जाएगी। इसके साथ ही वंचित रह गई लाड़ली बहनों के नाम भी चुनाव के बाद जोड़ने का काम शुरू कराया जाएगा। कोई भी लाड़ली बहना नहीं छूटेगी।
कब आएंगे लाड़ली बहनों के खाते में तीन हजार रुपए
सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहनों के खाते में तीन से पांच हजार रूपए महीने देने का वादा किया है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब तक बहनों को तीन हजार रुपए महीने दिए जाएंगे। सीएम डॉ मोहन यादव पहले ही कह चुके हैं कि लाड़ली बहनें सरकार की पहली प्राथमिकता हैं। उन्होनें साथ ही ये भी कहा था कि चुनाव के बाद राशि में बढ़ोत्तरी की जाएगी। उस लिहाजे से फिर दिसंबर में बहनों को बढ़े हुए पैसे मिल सकते हैं या फिर छूटी हुई बहनों के नाम जुड़ने के बाद साल 2025 में किस्त बढ़ सकती है।