महिला बाल विकास विभाग करवा रहा कॉम्पिटिशन
दरअसल, मध्य प्रदेश महिला बाल विकास विभाग, लाडली बहना योजना से जुड़ीं बहनों को अपने मन की बात कहने का मौका दे रहा है। इस कॉम्पिटिशन में आपसे 3 सवाल पूछे जा रहे हैं जिनका जवाब आपको ईमानदारी से देना है। सबसे बेस्ट जवाब देने वाली महिलाएं इस कॉम्पिटिशन की विजेता घोषित होंगी और 5000 रु. की राशि जीतेंगी।
देना होगा इस सवाल का सही जवाब
विभाग की ओर से ‘एमपी माय गांव’ प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए लाडली बहनों को सिर्फ तीन सवालों के जवाब देना हैं। आपके जवाब में यदि समाज में महिला सशक्तिकरण और पोषण को बेहतर करने की दिशा में कोई मोटिवेशनल और इफेक्टिव प्रजेंटेशन दिखा, तो आपको विजेता हर महिला को 5000 रु. की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
यहां कर सकती हैं आवेदन
विभाग की ओर से लाडली बहना योजना के से जुड़ी महिलाओं के लिए इस कॉम्पिटिशन से जुडऩे का सुनहरा मौका है। इसके लिए आप www.mp.mygov.in पर आवेदन कर सकती हैँ।
5 जुलाई तक कर सकती हैं पार्टिसिपेट
इस कॉम्पिटिशन में प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियों को 5000 रु. की राशि प्रति से पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार राशि विजेता लाडली बहनों के खातों में सीधे भेजी जाएगी। पोर्टल में प्रविष्टियांं भेजने की अंतिम तिथि 5 जुलाई है।
लाडली बहना सेना में शामिल होने का मौका भी
इसके साथ ही लाडली बहनों को लाडली बहना सेना में शामिल होने का मौका भी दिया जा रहा है। इस सेना में शामिल होने के लिए 23 से 60 आयु वर्ग की महिलाएं आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर अपना नाम रजिस्टर्ड करवा सकती हैं। इस सेना में शामिल हर महिला सदस्य लाडली बहना योजना की सारी व्यवस्थाओं को संभालने की जिम्मेदारी निभाएंगी। वहीं यदि कोई लाडली बहना सेना छोडऩा चाहेगी तो उसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताना होगा और सदस्यता समाप्त करवानी होगी।
ध्यान से पढ़ लें कॉम्पिटिशन की शर्तें और नियम
– कॉम्पिटिशन में केवल मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से जुड़ी महिलाएं ही शामिल हो सकती हैं।
– कॉम्पिटिशन में शामिल होने के लिए आपको मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर लिखना जरूरी होगा।
– रजिस्ट्रेशन नंबर के बिना आपका आवेदन रद्द हो जाएगा।
1. आपको पैसा मिलने के बाद कैसा लगा?
2. आप इन पैसों का क्या कर रही हैं?
3. लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण के लिए कैसे उपयोगी हो सकती है?
– एक लाडली बहना केवल एक ही आवेदन कर सकती है।
– विजेता किसे चुनना है इसका अंतिम निर्णय एक पैनल द्वारा किया जाएगा।
– इस संबंध में कोई भी पत्राचार नहीं किया जाएगा।
– आवेदन करने वाली महिलाएं अनुचित एवं आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग करेंगी तो प्रविष्टि रद्द की जाएगी।