scriptLadli Behna Yojana – लाड़ली बहना योजना से काटे जा रहे महिलाओं के नाम, ट्वीट से एमपी में मची खलबली | Ladli Behna Yojana - Names of women are being removed from Ladli Behna Yojana, tweet causes uproar in MP | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहना योजना से काटे जा रहे महिलाओं के नाम, ट्वीट से एमपी में मची खलबली

Ladli Behna Yojana in MP मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव के पूर्व तत्कालीन सीएम शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना शुरु की।इसके अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जाने लगे।

भोपालNov 03, 2024 / 04:06 pm

deepak deewan

Ladli Behna Yojana in MP

Ladli Behna Yojana in MP

मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव के पूर्व तत्कालीन सीएम शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना शुरु की।इसके अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपए दिए जाने लगे। विधानसभा चुनाव में शिवराजसिंह चौहान और बीजेपी ने यह राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपए करने का वादा किया था। चुनाव के बाद से ही कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी और राज्य सरकार को घेरती रही है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सीएम कमलनाथ ने लाड़ली बहना योजना पर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी 2023 में झूठे वादे कर सत्ता में आई। कमलनाथ ने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए लाड़ली बहना योजना में महिलाओं के नाम काटने का भी आरोप लगाया।
पूर्व सीएम कमलनाथ बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए कांग्रेसी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लंबा ट्वीट किया जिससे राजनैतिक हल्कों में हलचल मच गई। कमलनाथ ने युवाओं, महिलाओं, किसानों के मुद्दों पर बीजेपी सरकार पर प्रहार किए।
कांग्रेस नेता कमलनाथ विशेष तौर पर लाड़ली बहना योजना पर मुखर रहे। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 रुपए प्रतिमाह करने का वादा झूठा साबित हो चुका है। बहनों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने के झूठ का भी पाखंड टूट चुका है।
कमलनाथ ने लाड़ली बहना योजना से महिलाओं के नाम काटे जाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि योजना में जहां नई हितग्राहियों को जोड़ने का काम शून्य है, वहीं पुराने हितग्राहियों की तेजी से छंटनी की जा रही है। कमलनाथ के इन गंभीर आरोपों पर जहां प्रदेश की राजनीति गरमा उठी है वहीं बीजेपी की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।
कमलनाथ की एक्स पर पोस्ट

मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की बुदनी और श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं।

मध्यप्रदेश के ये दोनों ही उपचुनाव जनता को सरकार के 10 महीनों के कामकाज की समीक्षा करने और सरकार को कर्तव्यबोध कराने का अवसर देते हैं। ये उपचुनाव जनता को अपने वोट की ताक़त से सरकार की नींद खोलने और उन्हें आईना देखाने का मौक़ा देते हैं।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में झूठे वादे कर सत्ता में आई बीजेपी सरकार युवाओं को रोज़गार देने में पूरी तरह से विफल रही है। लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 रूपये प्रतिमाह करने का वादा भी झूठा साबित हो चुका है। 450 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर देने के झूठ का पाखंड टूट चुका है। किसानों को बोनस और समर्थन मूल्य वाली बात कोरी लफ़्फ़ाज़ी निकली है। सैकड़ों महत्वपूर्ण योजनाएँ या तो घोषित रूप से बंद कर दी गई हैं, या उनका बजट/भुगतान रोककर उन्हें मरणासन्न किया जा रहा है।
लाड़ली बहना योजना में नये हितग्राहियों को जोड़ने का काम शून्य है, पुराने हितग्राहियों की छटनी तेज़ी से जारी है। जनता को मिलने वाली विभिन्न वित्तीय सहायताओं को रोककर केवल एक योजना में राशि जारी करना भोली-भाली जनता से इस शातिर सरकार की नायाब ठगी है। परिवार के हर सदस्य की जेब काटना और फिर लूट के उसी पैसों का एक छोटा सा हिस्सा जनता को लौटाकर वाहवाही लूटना इस फरेबी सरकार की आदत बन चुकी है।
महंगाई जान ले रही है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है। सड़कों पर चन्द्रमा की सतह जैसे गड्ढे हैं। बाज़ार में सन्नाटा पसरा है। बेटी घर की चौखट पार करते ही असुरक्षित है। किसान बिलख रहे हैं। व्यापारियों से वसूली जारी है। बीजेपी संरक्षित भू-माफिया नदी, पहाड़ और जंगल निगल रहे हैं। मध्यप्रदेश नशे के कारोबार का प्रमुख अड्डा बन गया है। बिजली कटौती से घर से लेकर सड़कों तक पर अंधेरा पसरा है।
मुख्यमंत्री जी,
शिवराज सिंह चौहान को जो जंगलराज लागू करने में कुछ बरस लगे थे, आपने कुछ महीनों में ही वो कीर्तिमान रच दिया है। मैं उपचुनाव क्षेत्र की जनता से अपील करता हूँ कि इस सरकार को जगाने और अपने वोट की ताक़त दिखाने की नीयत से मतदान करें और बीजेपी की पराजय सुनिश्चित कर लोकतंत्र के महापर्व को पावन और सार्थक बनायें।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहना योजना से काटे जा रहे महिलाओं के नाम, ट्वीट से एमपी में मची खलबली

ट्रेंडिंग वीडियो