scriptLadli Behna Yojana से जुड़ी महिलाएं रहें तैयार, खाते में आने वाले हैं 1500 रुपए, जानें कब आएगी 15वीं किस्त | Ladli Behna Yojana mp CM dr Mohan Yadav big announcement 15th installment increase | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana से जुड़ी महिलाएं रहें तैयार, खाते में आने वाले हैं 1500 रुपए, जानें कब आएगी 15वीं किस्त

Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन के उपहार का इंतजार कर रही लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, सीएम ने X पर शेयर की पोस्ट, बताया खाते में कब आएंगे 1500 रुपए…

भोपालAug 06, 2024 / 01:22 pm

Sanjana Kumar

ladli behna yojana
Ladli Behna Yojana ki 15 kist kab ayegi: रक्षाबंधन के उपहार का इंतजार कर रहीं लाडली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है। दरअसल एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए लाडली बहनों को रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2024) से पहले लाडली बहनों को बड़ी सौगात देने का ऐलान (CM Mohan Yadav Big Announcement) कर दिया है। सीएम ने कहा है कि अगस्त में लाडली बहना की किस्त की राशि बढ़ाई जा रही है।
MP CM Dr Mohan Yadav
एमपी में लाडली बहना के साथ रक्षाबंधन-सावन उत्सव मना रहे हैं सीएम डॉ. मोहन यादव।
बताते चलें कि 1 अगस्त से एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव लाडली बहनों के साथ रक्षाबंधन और सावन का पर्व मना रहे हैं। 11 जिलों में अलग-अलग दिन आयोजित रक्षाबंधन-सावन थीम बेस्ड ये उत्सव 17 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

1 अगस्त से रक्षाबंधन गिफ्ट का इंतजार कर रही थीं लाडली बहना

इस दौरान एमपी सीएम ने 1 अगस्त को लाडली बहना को रक्षाबंधन का गिफ्ट देने का ऐलान किया था। जिसके बाद खुश लाडली बहना भी तक भाई सीएम मोहन यादव के गिफ्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। इस इंतजार के बीच लाडली बहना को सीएम ने बड़ी खुशखबरी दे दी है।
ladli behna yojana

रक्षाबंधन के गिफ्ट (Raksha Bandhan Gift) के रूप में सीएम मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) 1 अगस्त को लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की हितग्राही महिलाओं के खाते में सिंगल क्लिक पर 250 रुपए ट्रांसफर करने वाले थे। लेकिन अब सीएम ने अगस्त में लाडली बहना की किस्त बढ़ाकर देने की घोषणा की है।

राखी बंधवाकर लाडली बहनों से चर्चा कर रहे सीएम

MP Cm
बता दें कि सीएम ने रक्षा बंधन- सावन उत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सतना जिले के चित्रकूट से की है। 1 अगस्त से सीएम मोहन यादव का ये कार्यक्रम जारी है। इस कार्यक्रम में वे लाडली बहनों के साथ उत्सव मना रहे हैं। हितग्राही महिलाओं को आभार पत्र के साथ उपहार संदेश दे रहे हैं। लाडली बहनों से राखी बंधवा रहे हैं और चर्चा कर रहे हैं।

15वीं किस्त के आएंगे 1500 रुपए (ladli behna 15th installment)


बता दें कि सीएम ने ट्वीट (CM Mohan Yadav post on X) कर लाडली बहनों से वादा किया है कि इस बार उन्हें लाडली बहना की 15वीं किस्त (15th Installment of Ladli Behna Yojana) के रूप में 1500 रुपए की राशि मिलेगी। किस्त की इस राशि में 250 रुपए बढ़कर मिलेंगे। लेकिन किस्त की बढ़ी हुई ये राशि केवल अगस्त में मिलने वाली 15वीं किस्त के रूप में ही मिलेगी। क्योंकि अगस्त में बढ़कर मिलने वाली ये राशि 250 रुपए लाडली बहना के लिए रक्षाबंधन का तोहफा है। बता दें कि 15वीं किस्त के रूप में मिलने वाले 1500 रुपए 10 अगस्त को लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
संबंधित खबरें

लाडली बहना से राखी बंधवाकर उपहार देंगे सीएम मोहन यादव, 17 दिन तक मनाएंगे रक्षाबंधन-सावन उत्सव

इस महीने मिली दो सौगातें

1. आज 1250 नहीं 1500 रुपए भेजेंगे सीएम

सीएम मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) इस बार अगस्त (August Month) में लाडली बहना को दोहरी खुशी देने जा रहे हैं। दरअसल रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में जहां लाडली बहनों को 250 रुपए मिलेंगे, वहीं लाडली बहना योजना की 15वीं किस्त के 1250 रुपए भी लाडली बहना के खाते में पहुंच जाएंगे।
ladli behna

2. 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर

सीएम मोहन यादव ने सावन (Sawan 2024) के इस महीने में लाडली बहनों को एक और तोहफा सस्ते गैस सिलेंडर का दिया है। सीएम मोहन यादव ने 30 जुलाई को घोषणा की है कि लाडली बहना की हितग्राही महिलाओं को सस्ता गैस सिलेंडर दिया जाएगा। 398 रुपए की सब्सिडी के साथ 450 रुपए में इन्हें गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

जिन लाडली बहनों के नाम गैस कनेक्शन, सिर्फ उन्हें मिलेगा लाभ

बता दें कि 450 रुपए में गैस सिलेंडर (cheap gas cylinder) केवल उन लाडली बहनों को मिलेगा, जिनके नाम गैस का कनेक्शन है। एमपी की मोहन सरकार (MP Government) पीएम की उज्जवला (PM Ujjwala Scheme) योजना के तहत ये गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। इसके साथ ही यदि घर का मुखिया अपने नाम गैस कनेक्शन को अब लाडली बहना के नाम पर ट्रांसफर करवाता है, तो ऐसे परिवार को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।

Hindi News/ Bhopal / Ladli Behna Yojana से जुड़ी महिलाएं रहें तैयार, खाते में आने वाले हैं 1500 रुपए, जानें कब आएगी 15वीं किस्त

ट्रेंडिंग वीडियो