scriptLadli Behna Yojana: जानें कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त, ऐसे करें चेक | Ladli Behna Yojana ke paise kaise check kare | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana: जानें कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त, ऐसे करें चेक

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहन योजना (Ladli Behna Yojna) की महिला लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर होने वाले है…..

भोपालOct 29, 2024 / 03:43 pm

Astha Awasthi

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से कई ऐसी योजनाएं चालू की जाती हैं जिससे लोगों को आर्थिक लाभ मिल सके। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश राज्य में भी महिलाओं को आर्थिक रुप से सशक्त करने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दिए जाते हैं।
मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के समय मई 2023 में लाड़ली बहना योजना शुरू की गई थी। लाड़ली बहना योजना 5 मार्च 2023 को शुरू की गई थी। जून के महीने से लाड़ली बहनों के खाते में एक- एक हजार रुपए आने लगे थे। शिवराज सरकार ने 1 हजार रुपए से इस योजना की शुरुआत की थी।

कब आएंगे 16वीं किस्त के रुपए (Ladli Behna Yojana 16th Installment)

मध्यप्रदेश में महिलाएं लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) के पैसों का तेजी से इंतजार कर रही है। इस योजना के अंतर्गत अब तक 15 किस्तें जारी हो चुकी है। इससे पहले रक्षाबंधन के त्यौहार पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए राखी का शगुन और 1250 रुपए किस्त की राशि मिली थी।
ये भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, इन महिलाओं को दोबारा मिलेगा योजना का लाभ


मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त (16th installment of Chief Minister Ladli Behna Yojana) की राशि बहनों के खातों में 10 सितंबर को ट्रांसफर होगी। हालांकि यदि कोई सरकारी अवकाश या त्योहार पड़ता है तो इससे पहले भी किस्त खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।
अगर आप भी इस योजना का लाभ उठा रही हैं, तो बेहद आसान तरीके से चेक कर सकती हैं कि आपके खाते में लाड़ली बहना योजना के तहत किस्त के पैसे आए हैं या नहीं ?

ऐसे चेक करें 16वीं किस्त का स्टेटस (Ladli Behna Yojana 16th Installment Status)

– अपना स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले Ladli Behna Yojana की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर विजिट करें।

-आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज ओपन होने के बाद दिए गए “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” के लिंक पर क्लिक कर करें।
-क्लिक करने के बाद नया वेब पेज ओपन होगा, इसमें आवेदन क्रमांक या अपनी सदस्य समग्र आईडी एंटर करके कैप्चा कोड सबमिट करें।

-अब दिए गए “ओटीपी भेजें” के विकल्प पर क्लिक करके ओटीपी डाले।
-ओटीपी डालते ही आपको अब तक के लाडली बहन योजना इंस्टॉलमेंट पेमेंट स्टेटस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

पैसे नहीं आने पर कहां करें शिकायत

अगर किसी महिला के खाते में लाडली बहना योजना के पैसे नहीं पहुंचते हैं तो ऐसी महिलाओं को सबसे पहले अपनी केवाईसी चेक करनी होगी, देखना होगा कि केवाईसी संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी हुई हैं या फिर नहीं। महिलाएं सीएम हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत कर सकती हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है। शिकायत सही पाए जाने पर आपके खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: जानें कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त, ऐसे करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो