कब जारी हो सकती है लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त
लाड़ली बहना योजना की किस्त आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को ट्रांसफर की जाती है, लेकिन कई बार त्योहार पड़ने के कारण किस्त को पहले ही खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस बार दिसंबर में कोई त्योहार नहीं है। तो 19वीं किस्त इस महीने 5-10 तारीख के बीच जारी की जा सकती है। हालांकि, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सीएम डॉ मोहन यादव कर चुके हैं पैसे बढ़ाने का ऐलान
विजयपुर में उपचुनाव के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा ने लाड़ली बहनों के लिए वचन पत्र में जो वादा किया है। वह पूरा किया जाएगा। सरकार के द्वारा 1 हजार से राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए किया था और बहुत जल्द ही राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए महीना कर गी जाएगी। इसके साथ ही वंचित रह गई लाड़ली बहनों के नाम भी चुनाव के बाद जोड़ने का काम शुरू कराया जाएगा। कोई भी लाड़ली बहना नहीं छूटेगी।
इधर, बुधनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि कांग्रेस एक तरफ दुष्प्रचार करती रही कि बीजेपी की सरकार आते ही ये योजना बंद कर दी जाएगी, लेकिन हम तो लगातार अपनी बहनों से किया हुआ वादा पूरा कर रहे हैं। 1250 रुपए से शुरुआत की है और बढ़ाकर ये राशि तीन हजार और फिर पांच हजार तक जाएगी। इस घोषणा के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में मोहन सरकार बहनों के लिए अपना पिटारा खोल सकती है।