scriptLadli Behna Yojana: आ गए पैसे…लाड़ली बहनाओं के लिए खुशखबरी, चेक कर लें खाता | Ladli Behna Yojana 19th installment of Ladli behna yojana Transfer Check Bank Account | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana: आ गए पैसे…लाड़ली बहनाओं के लिए खुशखबरी, चेक कर लें खाता

Ladli Behna Yojana: सीएम मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर की लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त।

भोपालDec 11, 2024 / 04:49 pm

Shailendra Sharma

Ladli Behna Yojana
Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की 19वीं किस्त प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। लाड़ली बहना योजना की राशि मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की 1.28 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर किए। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 334 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर की।
मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व मनाया जा रहा है। जिसकी शुरूआत आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में हुए कार्यक्रम से हुई। इसी दौरान सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की 1.28 करोड़ लाड़ली बहनाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना का 1572 करोड़ रूपए ट्रांसफर किए।

यह भी पढ़ें

एमपी में जल्द बनेगी नई रेल लाइन, जिसकी भी जमीनें जाएंगी बन जाएंगे करोड़पति



मई 2023 में शुरू हुई थी लाड़ली बहना योजना

बता दें कि लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी। इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: आ गए पैसे…लाड़ली बहनाओं के लिए खुशखबरी, चेक कर लें खाता

ट्रेंडिंग वीडियो