scriptLadli Behna Yojana: आ गई तारीख, जानिए किस दिन लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1250 रूपए | Ladli behna yojana 18th installment will come on 9 november | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana: आ गई तारीख, जानिए किस दिन लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1250 रूपए

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना की नवंबर महीने की किश्त 9 नवंबर को खातों में ट्रांसफर की जाएगी…।

भोपालNov 07, 2024 / 09:12 pm

Shailendra Sharma

ladli behna yojna
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी लाड़ली बहनों के लिए एक जरूरी खबर है। लाड़ली बहना योजना की नवंबर महीने में दी जाने वाली 18वीं किस्त की तारीख का ऐलान हो गया है। नवंबर महीने की किश्त लाड़ली बहनों के खाते में 9 नवंबर को डाली जाएगी। सीएम मोहन यादव इंदौर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेश की 1.29 लाड़ली बहनों के खातों में एक साथ पैसा ट्रांसफर करेंगे।
लाड़ली बहना योजना की नवंबर महीने में मिलने वाली 18वीं किश्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 नवम्बर को इंदौर में जारी करेंगे। सीएम मोहन यादव इंदौर में होने वाले कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रूपये ट्रांसफर करेंगे। नवंबर महीने में भी लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनाओं को 1250 रूपए दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

फिर रूलाएगी प्याज ! रिटेल में 60 रू. किलो तो मंडी में 4000 रू. क्विंटल पार हुए दाम


बता दें कि लाड़ली बहना योजना की शुरुआत पिछले साल 5 मार्च 2023 को हुई थी और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये योजना प्रदेश में लागू की थी। शुरूआत में 1000 रूपए हर महीने लाड़ली बहनाओं के खातों में ट्रांसफर किए गए थे जिन्हें बाद में पिछले साल रक्षाबंधन पर बढ़ाकर 1250 रूपए कर दिया गया था और तब से हर महीने 1250 रूपए ही लाड़ली बहनाओं के खातों में ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

Hindi News / Bhopal / Ladli Behna Yojana: आ गई तारीख, जानिए किस दिन लाड़ली बहनों के खाते में आएंगे 1250 रूपए

ट्रेंडिंग वीडियो