scriptLadli Behna Yojana: लाड़ली बहनों…सोमवार को खाते में आ जाएंगे 1250 रूपए, ऐसे करें चेक | ladli behna yojana 16th installment will come on 9th september | Patrika News
भोपाल

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों…सोमवार को खाते में आ जाएंगे 1250 रूपए, ऐसे करें चेक

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में सीएम मोहन यादव सिंगल क्लिक के जरिए पैसे ट्रांसफर करेंगे।

भोपालSep 08, 2024 / 08:23 pm

Himanshu Singh

ladli behna yojana
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ गई है। सोमवार को लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मिलने 1250 रुपए बहनों के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इस योजना में अभी कुल 15 किस्तें जारी कर दी गई है। अब सोमवार को 16वीं किस्त का लाड़ली बहनों के खाते में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। बता दें कि, हर महीने बहनों के खाते में 1250 रुपए भेजे जाते हैं।

कब आएगी 16 वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 16th Installment)


मुख्यमंत्री मोहन यादव 9 सितंबर को सागर जिले के बीना से लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ बहनों के खातों में 1574 करोड़ रूपये की राशि अंतरित करेंगे। जिसके जरिए सभी लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए पहुंच जाएंगे। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि 10 सितंबर को लाड़ली बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे, लेकिन अब एक दिन पहले ही बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।

ऐसे करें चेक (Check Status of Ladli Behna Yojana 16th Installment)

लाड़ली बहना की ऑफिशियल वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं

वेबसाइट के मेन पेज पर जाकर आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
इसके बाद आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे, यहां पर अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करें

कैप्चा कोड को सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर ओटीपी भेज दिया जाएगा
मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई कर लें

ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक करने के बाद आपका पेमेंट का स्टेटस ओपन हो जाएगा

Hindi News/ Bhopal / Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों…सोमवार को खाते में आ जाएंगे 1250 रूपए, ऐसे करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो