एमपी में विधानसभा चुनावों के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और बीजेपी ने राज्य की जनता से अनेक वादे किए थे। विधानसभा में जीत के बाद शिवराजसिंह चौहान की जगह मोहन यादव को बीजेपी विधायक दल का नेता चुनते हुए मुख्यमंत्री बनाया गया था। मोहन यादव सरकार के 9 माह पूरे होने पर कांग्रेस ने बीजेपी को चुनावी वादों की याद दिलाई।
यह भी पढ़ें : एमपी के बड़े पुलिस ऑफिसर के पीछे पड़ गए लोग, ज्वाइन ही नहीं कर पा रहे आईपीएस अधिकारी
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी Jitu Patwari ने बीजेपी की राज्य सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि 9 माह के शासनकाल में बीजेपी ने मध्यप्रदेश को अपराध, भ्रष्टाचार और कर्ज का अड्डा बना दिया है।
इसके साथ ही प्रदेश में 9 माह का कार्यकाल पूरा होने पर बीजेपी और राज्य सरकार से कांग्रेस ने 9 सवाल भी पूछे हैं। PCC चीफ जीतू पटवारी ने इस संबंध में सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।
सीएम मोहन यादव को लिखे पत्र में जीतू पटवारी ने बीजेपी द्वारा चुनाव पूर्व की गारंटियों की याद दिलाई। बीजेपी द्वारा चुनाव पूर्व किए गए वादे पूरे नहीं किए जाने पर घेरा। जीतू पटवारी ने बीजेपी और राज्य सरकार से सवाल किया कि लाड़ली बहनों को पक्के आवास देने की योजना का क्या हुआ, उन्हें मकान कब मिलेंगे! बीजेपी ने लाड़ली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का भी वादा किया था, वे कब मिलेंगे!
जीतू पटवारी का ट्वीट
भाजपा सरकार के 9 महीने पूरे हो चुके हैं, लेकिन चुनाव से पहले दी गई गारंटियों की धरातल पर कोई प्रगति नहीं दिख रही। इन्हीं अधूरे वादों को याद दिलाते हुए आज मुख्यमंत्रीजी को पत्र लिखा।