ऐसे मामले आ रहे
टीटी नगर क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कर रही 58 साल की महिला सड़क पर गिर गई। लोगों ने 108 एंबुलेंस से महिला को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने बताया कि दिमाग की नस सिकुडऩे से वह बेहोश हो गई थी। इसी तरह पिछले हफ्ते इस तरह के लगभग 70 मामले हमीदिया की मेडिसिन व न्यूरो की ओपीडी में आए।
गांधी मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जन डॉ. आइडी चौरसिया के अनुसार कई मरीज सर्दी के चलते ब्रेन स्ट्रोक से पीडि़त हैं लेकिन तेज ठंड पडऩे से मरीजों की संख्या बढ़ सकती है। ओपीडी में ब्रेन हेमरेज के 25 फीसदी मामले बढ़ जाते हैं।
ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण
बोलने में कठिनाई होना
आंखों में धुंधलापन आना
अचानक सिर में तेज दर्द
चक्कर आना
शरीर सुन्न व कमजोरी आना
बढ़ती ठंड से दिक्कत
मौसम विभाग के अनुसार 15 दिसंबर से ठंड बढ़ सकती है। इस पर डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे में जिन्हें पहले से दिल व दिमाग से जुड़ी कोई बीमारी है, उनके लिए न्यूनतम तापमान में गिरावट से खतरा बढ़ जाएगा। साथ ही जरा सी लापरवाही भी जानलेवा हो सकती है।
बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
40 की आयु के बाद रुटीन चेकअप कराएं
रक्तचाप व अन्य समस्या होने पर डॉक्टर की सलाह लें।
सुबह व शाम के समय गर्म कपड़े व टोपी जरूर पहनेें
सुबह अचानक बिस्तर से न उठें