टीटी नगर पुलिस के मुताबिक इलाके में रहने वाली 13 वर्षीय किशोरी आठवीं की छात्रा है। उसके माता-पिता निजी कंपनी में काम करते हैं। किशोरी के घर के सामने ही 35 वर्षीय इंद्रराज किराने की दुकान चलाता है। बुधवार सुबह नाबालिग के परिजन काम पर निकल गए, जबकि किशोरी अपनी तीन साल की छोटी बहन के साथ घर पर थी।
दोपहर करीब तीन बजे छोटी बहन बाहर खेलने चली गई। इसी बीच इंद्रराज खाने-पीने की चीज देने का बहाना करके लड़की के घर में घुस गया। इसके बाद उसने किशोरी के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। किशोरी ने शोर मचाने का प्रयास किया तो उसने उसका मुंह दबा दिया। इसके बाद बाथरूम में ले जाकर पटक दिया। मुंह पर से हाथ हटते ही छात्रा ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया, तो उसके छोटे मामा और आसपास के अन्य लोग पहुंच गए। लोगों को आता देख इंद्रराज मौके से भाग निकला।
बस स्टैण्ड में बीकॉम छात्रा से बोला मनचला: मुझसे फोन पर बात क्यों नहीं करती
इधर, बैरागढ़ इलाके में 20 वर्षीय बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ चंचल चौराहे के बस स्टैण्ड में खड़े मनचले भरत मोटवानी ने छेड़छाड़ की। छात्रा न्यू मार्केट में घड़ी के एक शो रूम में पार्ट टाइम नौकरी करती है। उसका कहना कि बुधवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह काम पर जाने के लिए चंचल चौराहा स्थित स्टाप पर बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान वहां भरत मोटवानी पहुंच गया। उसने साथ चलने का बोला तो युवती ने मना कर दिया। भरत ने जबरदस्ती युवती को अपनी गाड़ी पर बैठा लिया। वह उसे कमला पार्क के पास लेकर पहुंचा। यहां उसने युवती से कहा कि मुझसे बात क्यों नहीं करती है, मेरा फोन क्यों नहीं उठाती। लड़की ने बात करने से इंकार किया तो भरत ने उसके साथ अश्लील हरकत की। पुलिस ने आरोपी भरत मोटवानी को गिरफ्तार कर लिया है।
मकान मालिक ने किराएदार महिला को छेड़ा
खजूरी सड़क पुलिस के मुताबिक 22 वर्षीय महिला अपने पति के साथ आकाश जावड़ा के मकान में किराए से रहती है। उसका पति एक निजी अस्पताल की कैंटीन में काम करता है। बुधवार रात करीब डेढ़ बजे दरवाजे की कुंडी खटकी, तो महिला दरवाजा खोलने के लिए आई। दरवाजा खोलते ही मकान मालिक आकाश जावड़ा और उसका दोस्त राज कुमार कमरे के अंदर घुस गए। अंदर आते ही दोनों ने महिला के साथ अश्लील हरकत शुरू कर दी। महिला ने जब विरोध किया, तो आरोपियों ने मारपीट कर दी। इस बीच महिला चिल्लाई तो पड़ोस की एक महिला ने आकर बचाया। कुछ देर बाद पहुंचे पति के साथ महिला ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।ॉ