script…तो कमलानथ बचाएंगे कर्नाटक में कांग्रेस सरकार, पार्टी ने सौंपी जिम्मेदारी | karnataka crisis: Madhya Pradesh CM KamalNath will leave for Bengaluru | Patrika News
भोपाल

…तो कमलानथ बचाएंगे कर्नाटक में कांग्रेस सरकार, पार्टी ने सौंपी जिम्मेदारी

कांग्रेस पार्टी ने कमलनाथ को सौंपी बड़ी जिम्मेवारी।

भोपालJul 14, 2019 / 01:16 pm

Muneshwar Kumar

 karnataka crisis

karnataka crisis

भोपाल. कर्नाटक का नाटक ( karnataka crisis ) अभी खत्म नहीं हुआ है। कांग्रेस और जेडीएस के कुल पंद्रह विधायक अब तक बागी हो गए हैं। ऐसे में सरकार ( karnataka crisis updates ) पर संकट बरकरार है। 16 मई को इस पर फैसला होने है। ऐसे में कांग्रेस ( Congress ) पार्टी ने तमाम दिग्गज नेताओं को सरकार बचाने के लिए लगा दिया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ( Madhya Pradesh CM Kamal Nath ) को पार्टी ने कर्नाटक के मसले को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा बागी विधायकों का इस्तीफा अभी तक मंजूर नहीं किया है। ऐसे में बागी विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले कुल विधायकों की संख्या पंद्रह हो गया है। ऐसे में बागी विधायकों को मनाने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता भी लगे हुए हैं। इसके साथ ही कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट की बात कही है।
इसे भी पढ़ें: कमलनाथ सरकार ने 46 कुत्तों का किया ट्रांसफर, छिंदवाड़ा से सीएम हाउस पहुंचा डफी

https://twitter.com/ANI/status/1149996322629533697?ref_src=twsrc%5Etfw
 

कमलनाथ को मिली जिम्मेदारी
कर्नाटक के संकट को खत्म करने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है । कहा जा रहा है कि कमलनाथ पार्टी के बागी विधायकों से बात करने की कोशिश करेंगे। साथ ही पहले से वहां मौजूद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं से बात कर नए फॉर्मूले की तलाश करेंगे। क्योंकि एमपी सीएम कमलनाथ के कांग्रेस के पुराने नेताओं से संबंध अच्छे हैं। साथ ही गांधी परिवार के करीबी लोगों में से एक हैं।
इसे भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह ने अपनी ही सरकार को घेरा, ट्वीट कर बोले- सरकार के विरुद्ध हुई ये घटना

Kamal Nath
 

17 जुलाई को बैठक
उधर कमलनाथ ने 17 जुलाई को कांग्रेस विधायक दल की भोपाल में बैठक बुलाई है। इस बैठक में उन्होंने पार्टी के सभी विधायकों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। विधायक दल की बैठक से पहले भोपाल में डिनर डिप्लोमसी भी हुआ था। जिसमें कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे थे। इस भोज के बहाने कमलनाथ और सिंधिया ने बंद कमरे में बात भी की थी।
इसे भी पढ़ें: विधायक की बेटी से शादी से पहले अजितेश की जिस लड़की से हुई थी सगाई, उसके पिता ने सामने आकर किए कई खुलासे

Kamal Nath
 

पार्टी के लिए संकटमोचक हैं कमलनाथ
मध्यप्रदेश सीएम कमलनाथ को पार्टी कई मौकों पर बड़ी जिम्मेवारी देती रही है। माना जाता है कि कमलनाथ कांग्रेस के लिए संकटमोचक हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस को जब लग रहा था कि बीजेपी सत्ता में वापसी नहीं कर रही है तो सोनिया गांधी ने कमलनाथ को विपक्षी दल के बड़े नेताओं से बात करने की जिम्मेवारी सौंपी थी। हालांकि कांग्रेस को बहुमत नहीं मिली। ऐसे में पार्टी को कर्नाटक संकट के बाहर निकालने की जिम्मेवारी भी कमलनाथ को दी गई है।

Hindi News / Bhopal / …तो कमलानथ बचाएंगे कर्नाटक में कांग्रेस सरकार, पार्टी ने सौंपी जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो