पढ़ें ये खास खबर- कोरोना की तीसरी लहर से इस तरह लड़ेंगे CM शिवराज, बनाया एक्शन प्लान
इसलिये SIT को चाहिए कमलनाथ से पेनड्राइव और बयान
आपको बता दें कि, कमलनाथ ने हनीट्रैप से जुड़ी पेन ड्राइव सबके और खुद के पास होने की बात कही थी। उनके इस बयान को आधार मानते हुए एसआईटी ने पेनड्राइव और कमलनाथ के बयान को जांच में शामिल किया है। एसआईटी के मुताबिक, कमलनाथ के मुताबिक, अगर पेनड्राइव में कुछ खास है तो इससे हनीट्रैप केस को सुलझाने में बल मिल सकता है। इसी के चलते दो दिन पूर्व एसआईटी द्वारा कमलनाथ को नोटिस भेजकर आज उनसे उन्हीं के बंगले पर उपस्थित रहने को कहा गया था। ताकि, कमलनाथ के बयान के मुताबिक जांच को बल मिल सके।
पढ़ें ये खास खबर- जूनियर डॉक्टर की हड़ताल का तीसरा दिन : OPD और इमरजेंसी के बाद अब ब्लैक फंगस की इलाज भी ठप
नोटिस में SIT ने किया ये जिक्र
एसआईटी के जांच अधिकारी शशिकांत चौरसिया ने दो दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नोटिस भेजकर भोपाल स्थित उनके बंगले पर पेनड्राइव सुपुर्द करने और संबंधित बयान दर्ज को कहा था। कमलनाथ को दिये गए नोटिस में हनीट्रैप केस को लेकर दर्ज एफआईआर का जिक्र है, तो वहीं 21 मई को ऑनलाइन पत्रकारवार्ता में कमलनाथ के जरिये हनीट्रैप प्रकरण की सीडी पेनड्राइव होने का हवाला भी दिया गया है।
पढ़ें ये खास खबर- MP Corona Update: 24 घंटे में 1078 पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या पहुंची 7 लाख 81 हजार के पार, 24 घंटे में 45 की मौत
कमलनाथ ने ऑनलाइन प्रेस वार्ता में किया था पेनड्राइव का जिक्र
आपको ये भी बता दें कि, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओर से की गई ऑनलाइन पत्रकार वार्ता का प्रसारण सोशल मीडिया पर भी हुआ था। इसी दौरान उन्होंने पेन ड्राइव के संबंध में भी जानकारी दी थी। इस संबंध में उनका बयान समाचार पत्रों में भी प्रकाशित किया गया था। जांच टीम के अधिकारी ने लिखा है कि थाना पलासिया इंदौर में हनीट्रैप के मामले में दर्ज केस की जांच में सीडी पेनड्राइव बेहद खास सबूत है। इस सीडी पेनड्राइव को प्राप्त कर इस अपराध के इन्वेस्टिगेशन को और अधिक प्रभावशाली बनाया जा सकेगा।
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में