scriptभोपाल में लगे वांटेड कमलनाथ के पोस्टर्स पर कांग्रेस भड़की़, कहा… ‘बीजेपी की गंदी हरकत’ | Kamalnath Wanted Poster Pasted on Walls Streets of Bhopal | Patrika News
भोपाल

भोपाल में लगे वांटेड कमलनाथ के पोस्टर्स पर कांग्रेस भड़की़, कहा… ‘बीजेपी की गंदी हरकत’

राजधानी भोपाल के मौसम में भले ही तापमान में आज गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन सियासत का पारा अपने चरम पर पहुंच रहा है, इसी का नतीजा है कि आज शहर में कई जगह वांछित (वान्टेड) कमलनाथ के पोस्टर नजर आ रहे हैं।

भोपालJun 23, 2023 / 01:09 pm

Sanjana Kumar

wanted_kamalnath_posters_in_bhopal.jpg

भोपाल। मप्र विधान सभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रदेश की प्रमुख पार्टियां बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह को प्रदेश से बड़े प्यार से विदा करने की बात कहते हैं और उनकी सरकार को प्रदेश को चौपट मध्यप्रदेश करने वाली सरकार का तमगा पहनाते हैं, वहीं सीएम शिवराज सिंह भी कमलनाथ सरकार को घोटाला और भ्रष्टाचार की सरकार का नाम देते हैं।

राजधानी भोपाल के मौसम में भले ही तापमान में आज गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन सियासत का पारा अपने चरम पर पहुंच रहा है, इसी का नतीजा है कि आज शहर में कई जगह वांछित (वान्टेड) कमलनाथ के पोस्टर नजर आ रहे हैं। यही नहीं इन पोस्टर्स में बारकोड दिया गया है। इस बारकोड को मोबाइल से स्कैन करते ही एक वीडियो प्ले होगा। कोड से पहले लिखा हुआ है- ‘करप्शन नाथ के कांड जानें।’ पोस्टर्स में मप्र में कमलनाथ सरकार के 15 महीनों का जिक्र करते हुए घोटालों की बात कही गई है। लिखा है- ’15 माह की सरकार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने किए हैं घोटाले।’

हालांकि अब तक यह पता नहीं चल सका है कि यह पोस्टर किसने लगाए हैं, लेकिन सियासी गलियारे में इसमें भाजपा समर्थकों का हाथ बताया जा रहा है। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के मीडिया एडवाइजर पीयूष बबेल ने ट्वीट करते हुए कहा है कि कमलनाथ जी के ऐसे आपत्तिजनक पोस्टर लगवाकर भाजपा ने दिखा दिया है कि वह राजनीति के कितने भी निचले स्तर पर जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ जी की 44 साल की छवि बिगाडऩे की यह कोशिश मध्यप्रदेश की अस्मिता पर हमला है।

मैं अभी मीटिंग में हूं, इस मामले पर बाद में बात करूंगा।

– भूपेंद्र सिंह, आवास एवं शहरी विकास मंत्री, बीजेपी

यहां पढ़ें पीयूष बबेले का ट्वीट
आदरणीय कमलनाथ जी के आपत्तिजनक पोस्टर लगवाकर भाजपा ने दिखा दिया है कि वह राजनीति के कितने भी निचले स्तर पर जा सकती है। जिस व्यक्ति ने पिछले 44 साल से अपने खून पसीने से मध्यप्रदेश की माटी की सेवा की है और रात दिन प्रदेश के नव निर्माण के लिए तपस्या की है, उसकी छवि बिगाडऩे की कोशिश मध्य प्रदेश की अस्मिता पर हमला है।

https://twitter.com/BabelePiyush/status/1672100101005901824?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Bhopal / भोपाल में लगे वांटेड कमलनाथ के पोस्टर्स पर कांग्रेस भड़की़, कहा… ‘बीजेपी की गंदी हरकत’

ट्रेंडिंग वीडियो