पूर्व सीएम कमलनाथ ने कुछ दिक्कतों के बाद मेदांता (Medanta) जाकर डाक्टर्स के परामर्श से कुछ टेस्ट कराए हैं. अब वे पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं. हालांकि उनके आगामी कार्यक्रमों के बारे में गफलत है. कुछ करीबियों के अनुसार वे 6 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे जबकि कुछ करीबियों ने बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर ही कमलनाथ का आगामी प्रोग्राम तय होगा.
गौरतलब है कि तीन महीने पहले भी कमलनाथ की तबियत बिगड़ गयी थी. तब उन्हें 10 दिन मेदांता अस्पताल में भर्ती रखा गया था. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पूर्व सीएम कमलनाथ अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. वे दिल्ली दौरे पर थे और रुटीन टेस्ट के लिए यहां आए थे. डॉक्टरों के परामर्श पर उन्होंने कुछ जरूरी टेस्ट कराए हैं लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है.
दिग्विजयसिंह का बढ़ा कद, सोनिया गांधी ने दी यह अहम जिम्मेदारी
इधर कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री पूरी तरह से स्वस्थ हैं. उन्होंने इस संबंध में सोशल मीडिया पर आ रही खबरों को भ्रामक बताते हुए कहा कि ऐसी अफवाह फैलाई जा रही हैं.इधर एमपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ही जानकारी दी कि प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ 6 सितंबर को बड़वानी जाएंगे और आदिवासी अधिकार यात्रा में शामिल होंगे।