scriptकमलनाथ को मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी ! एमपी कांग्रेस के इन नेताओं का भी बढ़ सकता है कद | Kamalnath Arun Yadav and Meenakshi Natrajan to get big responsibility in Indian National Congress | Patrika News
भोपाल

कमलनाथ को मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी ! एमपी कांग्रेस के इन नेताओं का भी बढ़ सकता है कद

mp news: कमलनाथ को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने के साथ ही अरुण यादव और मीनाक्षी नटराजन को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है, सियासी गलियारों में चल रही अटकलें..।

भोपालSep 07, 2024 / 04:59 pm

Shailendra Sharma

kamal nath
mp news: लोकसभा चुनावों में छिंदवाड़ा सीट हारने के बाद कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस में ही अलग थलग खड़े नजर आ रहे थे। लेकिन बीते दिनों कमलनाथ की दिल्ली में राहुल गांधी से हुई मुलाकात के बाद एक बार फिर इस बात की अटकलें तेज हो गई हैं कि कमलनाथ एक बार फिर सक्रिय राजनीति में वापसी करने वाले हैं और उन्हें जल्द ही पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। कमलनाथ के साथ ही एमपी कांग्रेस के दो और नेताओं को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

कमलनाथ को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस के अंदर खानों में चर्चाएं हैं कि कमलनाथ को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बीते दिनों राहुल गांधी से हुई कमलनाथ की मुलाकात के बाद कमलनाथ एकदम से सक्रिय भी नजर आ रहे हैं जिसके कारण इन चर्चाओं को बल मिला है। बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान कमलनाथ को एमपी से दूर करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी देकर उनके अनुभव का लाभ ले सकती है।

यह भी पढ़ें

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों..इस दिन खाते में आएगी सितंबर महीने की किस्त

arun yadav meenakshi natrajan


इन्हें बनाया जा सकता है राष्ट्रीय महासचिव

एक तरफ जहां कमलनाथ को राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकने की चर्चाएं हैं तो वहीं ये भी चर्चा है कि एमपी कांग्रेस के दो नेता अरुण यादव और मीनाक्षी नटराजन को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है। अरुण यादव और मीनाक्षी नटराजन दोनों की ही गिनती राहुल गांधी के करीबी नेताओं में होती है। बीते दिनों कांग्रेस ने राष्ट्रीय सचिवों की लिस्ट जारी की थी और अब उम्मीद है कि जल्द ही राष्ट्रीय महासचिवों की लिस्ट भी जारी हो सकती है जिसमें अरुण यादव और मीनाक्षी नटराजन का नाम हो सकता है।

यह भी पढ़ें

Pandit Dhirendra Shastri: पूरी रात नाक पर बाम लगाते रहे पंडित धीरेन्द्र शास्त्री, खुद सुनाया पूरा किस्सा


एमपी से इन्हें बनाया गया है राष्ट्रीय सचिव

बता दें कि पिछले हफ्ते कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिवों की लिस्ट जारी की गई थी जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस के पांच युवा नेताओं सत्यनारायण पटेल, नीलांशु चतुर्वेदी, भूपेंद्र मरावी, कुणाल चौधरी के नाम शामिल थे जिन्हें राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने के साथ ही अलग-अलग राज्यों के सह प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी गई थी।

Hindi News/ Bhopal / कमलनाथ को मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी ! एमपी कांग्रेस के इन नेताओं का भी बढ़ सकता है कद

ट्रेंडिंग वीडियो